पाकिस्तान में होनेवाले आम चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां मैदान-ए-जंग में उतर गई हैं. हर पार्टी अपने-अपने तरह से चुनाव प्रचार कर रही है और वोटर्स को अपनी ओर खींचने की पूरी कोशिशों में जुटी हुई है. लेकिन इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने अपनी इलेक्शन कैंपेन को खास बनाने के लिए जो किया उसको लेकर ट्विटर पर यूजर्स अब हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं.
दरअसल, तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए अपने कुछ पोस्टर्स पर अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित की फोटो लगाई है. पाकिस्तान में इन एक्टर्स की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इनकी फोटोज का इस्तेमाल किया जा रहा है. ट्विटर पर आई जानकारी के अनुसार, ये पोस्टर्स पाकिस्तान के मुल्तान में लगाए गए हैं. अब ये पोस्टर्स सोशल मीडिया पर न सिर्फ वायरल हो रहे हैं बल्कि मजाक का पात्र भी बन गए हैं.
Amitabh Bachchan and Madhuri Dixit have made it to #PakistanElections. Photo via @amarguriro pic.twitter.com/LxWfK70dqK
— Naila Inayat (@nailainayat) July 22, 2018
ट्विटर पर यूजर्स जमकर इसे लेकर ट्रोल कर रहे हैं और साथ ही उन्होंने अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित को ट्वीट करके बताया कि वो भी पाकिस्तान चुनाव का हिस्सा बन गए हैं.
A PTI candidate has pics (apparently a couple of decades old) of Amitabh Bachchan and Madhuri Dixit on his election poster pic.twitter.com/bzDGchEAvW
— omar r quraishi (@omar_quraishi) July 22, 2018
PTI ki promotion mein Amitabh or Madhuri bi aa gai hai ab PTI zaroor jeetay gi. #PTI #imrankhan #Amitabh @ImranKhanPTI #Election2018 #Pakistan pic.twitter.com/Ldoed4OG3H https://t.co/hAdrB0m8Ku
— Muhammad Faisal Aslam (@faisalaslam7) July 22, 2018
Pakistan elections 2018: Madhuri Dixit, Amitabh Bachchan appear in PTI candidate’s poster.
This is what happens when, you focus on terrorism more than film industry.
Actors bhi India ke chahiye??😝😝😝@Imamofpeace @TarekFatah @majorgauravarya @gauravcsawant @ZeenabBaloch pic.twitter.com/RPcrmgOvGZ
— Khushboo (@KhushbooTweets) July 22, 2018
आपको बता दें कि आनेवाली 25 जुलाई को पाकिस्तान में आम चुनाव होने हैं. यहां इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी, नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग और बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के बीच खासतौर पर ज्यादा से ज्यादा सीट हासिल करने को लेकर जंग होगी.