कराची: पाकिस्तान (Pakistan) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक डॉक्टर (Doctor) ने अपने 90 मरीजों को एचआईवी वायरस से संक्रमित इंजेक्शन लगाकर जिंदगी देने के बजाय मौत के करीब पहुंचा दिया. पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर को खुद भी एड्स हुआ है. डॉक्टर ने जिन लोगों को एचआईवी (HIV) संक्रमित इंजेक्शन लगाया है उनमें करीब 65 बच्चों भी शामिल है.
पाकिस्तानी मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि डॉक्टर ने 65 बच्चों सहित कम से कम 90 लोगों को एचआईवी वायरस से संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया. जिससे सभी जानलेवा बीमारी एड्स की चपेट में आ गए. सभी पीड़ितों के ब्लड रिपोर्ट HIV पॉजिटिव आए है. जिसके बाद पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर तत्काल कार्यवाई करते हुए डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़े- एचआईवी/एड्स से संक्रमित होने पर दिखाई देते हैं ये सामान्य लक्षण, जानें कैसे करें बचाव ?
दक्षिणी शहर लरकाना (Larkana) में स्थानीय पुलिस प्रमुख कामरान नवाज (Kamran Nawaz) ने कहा, "हमने स्वास्थ्य अधिकारियों की शिकायत मिलने के बाद एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है." हालांकि डॉक्टर ने ऐसा क्यों किया इस बात का पता नहीं चल सका है.
इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पाकिस्तानी अधिकारियों ने सभी संक्रमित बच्चों के माता-पिता के खून की जांच की लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव थे. गौरतलब हो कि पाकिस्तान को एचआईवी के हिसाब से कम खतरे वाला देश माना जाता है.