इस्लामाबाद, 9 सितंबर: पाकिस्तान ने बुधवार को मध्य काबुल में अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरतुल्लाह सालेह (Amrullah Saleh) के काफिले पर हुए बम हमले की कड़ी निंदा की है. सालेह को निशाना बनाते हुए किए गए इस हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए और 15 लोग घायल हो गए हैं. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि यह राहत की बात है कि इस दुखद घटना में उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा.
ट्वीट में उन्होंने लिखा, "हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति सहानुभूति और संवेदना जताते हैं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं." घटना के एक गवाह ने सिन्हुआ न्यूज एजेंसी को बताया कि तैमनी इलाके के सबीका स्क्वायर में सुबह करीब 7:35 बजे (स्थानीय समय) यह धमाका हुआ. विस्फोट से आबादी वाले इलाके में तबाही हुई है.
Pakistan condemns terrorist attack on convoy of Amrullah Saleh https://t.co/iUEtDJhgHy pic.twitter.com/SIKx1UaiCB
— Dunya News (@DunyaNews) September 9, 2020
बता दें कि अफगान नेगोशिएटर्स और तालिबान के कतर की राजधानी में दोहा में जल्द ही शांति वार्ता शुरू करने की उम्मीद है. सालेह राष्ट्रपति अशरफ गनी के 'पहले' उपाध्यक्ष हैं और दूसरे उपाध्यक्ष सरवर दानिश हैं.