चीन में पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने इमरान खान के साथ लिया महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा
सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (Photo Credits : IANS)

बीजिंग. पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा प्रधानमंत्री इमरान खान की चीन के शीर्ष नेताओं के साथ हुयी बैठकों में शामिल हुए. ऐसी खबरें हैं कि बाजवा देश में अपने लिए और बड़ी भूमिका चाहते हैं.

पाकिस्तान में 1947 से अब तक तीन बार सैन्य तख्तापलट हो चुका है और यह देश अस्तित्व में आने के बाद आधे से ज्यादा समय तक सैन्य शासन में ही रहा है. यह भी पढ़े-जनरल कमर जावेद बाजवा ही बने रहेंगे पाकिस्तानी आर्मी चीफ, 3 साल के लिए बढ़ा कार्यकाल

खान ने बाजवा का कार्यकाल तीन साल के लिए और बढ़ा दिया था और अब वह फैसले लेने की प्रक्रिया में भी ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं.