इमरान के नए पाकिस्तान में नहीं थम रहा सिखों पर अत्याचार, पेशावर में युवक को मौत के घाट उतारा
इमरान खान (Photo Credits: PTI)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) में पवित्र ननकाना साहिब (Nankana Sahib) पर भीड़ द्वारा पथराव की घटना के चंद दिन बाद अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का एक और मामला सामने आया है. अब पाकिस्तान के पेशावर (Peshawar) में एक सिख युवक को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया. बताया जा रहा है कि मृतक युवक का भाई पाकिस्तान में ही बतौर एंकर काम करता है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाला से बताया कि रविवार को पाकिस्तान के पेशावर में एक सिख युवक की हत्या कर दी गई. उसका शव चमकानी (Chamkani) थाना क्षेत्र में मिला था. स्थानीय पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मृतक सिख युवक की पहचान परविंदर सिंह के तौर पर हुई है. पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव, प्रदर्शनकारियों ने नाम बदलने की दी धमकी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परविंदर मलेशिया में रहता था, पिछले महीने ही पाकिस्तान में अपने परिवार के पास आया था. पाकिस्तान में हिंदू और सिख सहित अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की प्रताडना का लंबा इतिहास है और ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर पथराव की घटना इसका एक उदाहरण मात्र है.

बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया वीडियो -

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भी पाकिस्तान के लाहौर के पास स्थित पवित्र गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हिंसक भीड़ ने हमला किया था और पथराव किया था. हालांकि पाकिस्तान ने कहा कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक के जन्मस्थान को ‘‘किसी ने छुआ नहीं है और न ही उसे कोई नुकसान पहुंचाया है तथा सिख धर्म के पवित्र स्थलों में से एक में ‘‘तोड़फोड़ किये जाने के दावे’’ गलत हैं.