इमरान खान के मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- पाकिस्तान करेगा भारत सहित उनके सहयोगी देश पर मिसाइल से हमला
अली अमीन गंडापुर ( फोटो क्रेडिट- ANI )

अनुच्छेद 370 को जब से भारत ने पंगु किया. उसके बाद से पाकिस्तान (Pakistan) राग आलापना शुरू जो हुआ अब तक नहीं थमा. UN, अमेरिका, UAE समेत कई देशो के सामने गुहार लगाने के बाद एक न चली तो अब धमकी देने का काम शुरू कर दिया है. इमरान के मंत्रियों ने युद्ध की तारीख तक मुकर्रर कर दी है और अब परमाणु बम से हमला करने की धमकी दे चुके हैं. लेकिन उनके एक मंत्री ने भारत के मित्र देशों पर हमले की धमकी दे डाली. कश्मीर मामलों के संघीय मंत्री (Minister for Kashmir Affairs and Gilgit Baltistan) अली अमीन गंडापुर (Ali Amin Gandapur ) ने अपने एक बयान में कहा कि पाक अगर एक मिसाइल ( Missile) भारत पर छोड़ेगा तो दूसरा उसका साथ देने वाले देश पर छोड़ेगा.

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, अली अमीन गंडापुर ने कश्मीर में जारी भारतीय अत्याचार पर दुनिया की चुप्पी पर अफसोस जताया. वहीं अली अमीन गंडापुर का यह बयान सोशल मीडिया पर उस वक्त वायरल हो हुआ जब वे एक कार्यक्रम में भारत के खिलाफ जहर उगल रहे थे. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर कोई इस्लामिक देश भी भारत के साथ होगा तो उसके उपर भी मिसाइल दागने से पीछे नहीं रहेगा पाकिस्तान.

इससे पहले रेल मंत्री शेख रशीद ने बौखलाहट में धमकी दी थी कि अगर पाकिस्तान की सरजमीं पर हमला हुआ तो भारत में ना चिड़िया चहकेंगी, ना घास उगेगी ना परिंदे फड़फड़ाएंगे, हिंदुस्तान को उसकी सफाहस्ती से मिटा के रख देंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि कश्मीर की लड़ाई लड़ी जाएगी, चाहे इसमें मर जाया जाए या फिर मार डाला जाए. एक अन्य बयान में उन्होंने भारत को 'चेतावनी' देते हुए यह भी दावा किया था कि पाकिस्तान के पास बड़े ही नहीं, पाव-आधा पाव तक के एटमी हथियार भी हैं, जो किसी खास इलाके को लक्ष्य बनाने की क्षमता रखते हैं.