बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपना ज्यादातर समय भले ही विदेश में बिताती हो लेकिन इससे उनके देश प्रेम में कोई कमी नहीं आई है. लेकिन प्रियंका चोपड़ा की यही देशभक्ति अब पाकिस्तान (Pakistan) को हजम नहीं हो पा रही हैं. दरअसल कुछ समय पहले प्रियंका चोपड़ा ने भारतीय सेना (Indian Army) को लेकर सोशल स्टेट्स रखा था. जिसके बाद एक इवेंट में पाकिस्तानी महिला ने यूनिसेफ (UNICEF) की गुडविल एम्बेसडर (Goodwill Ambassador) की पोस्ट को लेकर सवाल किया था. जिसके बाद अब पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन एम मजारी ने यूनिसेफ (UNICEF) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर को खत लिखकर प्रियंका को पद से हटाने की मांग की है.
शिरीन माजरी ने अपने खत में प्रियंका पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रियंका चोपड़ा को यूएन की गुडविल एम्बेसडर बनाया गया है. वो भारत सरकार को सपोर्ट करती है. जबकि भारत के हिस्से वाले कश्मीर में भारतीय सैनिक महिलाओं और बच्चों पर पैलेट गन्स चला रहे हैं. नैतिक सफाई, नस्लवादी, फासीवादी और नरसंहार को लेकर बीजेपी सरकार पूरी तरह से नाजियों के कदम पर चल रही है. ऐसे में प्रियंका को यूएन पद से हटा दिया जाना चाहिए. वरना ग्लोबल लेवल पर ये यूएन गुडविल एम्बेसडर को ही हास्यास्पद बना देगा. यह भी पढ़े: प्रियंका चोपड़ा ने अपने 37वें जन्मदिन पर काटा इतने लाख रुपए का केक, कीमत जानकार दंग रह जाएंगे आप
Sent letter to UNICEF chief regarding UN Goodwill Ambassador for Peace Ms Chopra pic.twitter.com/PQ3vwYjTVz
— Shireen Mazari (@ShireenMazari1) August 21, 2019
आपको बता दे कि कुछ दिन पहले एक इवेंट में एक पाकिस्तानी महिला ने प्रियंका को हाइपोक्राइट (hypocrite) बताते हुए उन्हें उनके एक पुराने ट्वीट को लेकर उनसे बदतमीजी की कोशिश की थी. उसके जवाब में प्रियंका ने कहा, "युद्ध ऐसी चीज नहीं है जो मुझे पसंद है लेकिन हां मैं देशभक्त हूं."