पाकिस्तान: हिरासत में लिए गए भारतीय उच्चायोग के दोनों अधिकारी रिहा
India, Pakistan flags (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: पाकिस्तानी अधिकारियों ने सोमवार की शाम इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के दो कर्मचारियों को रिहा कर दिया जिन्हें ‘हिट एंड रन ’ के एक मामले में कथित रूप से शामिल होने के लिये हिरासत में लिया गया था. शीर्ष सरकारी सूत्रों ने इसकी पुष्टि की कि दो भारतीय कर्मचारियों ने पाकिस्तानी अधिकारियों ने रिहा कर दिया है और वे भारतीय उच्चायोग लौट आये हैं . सूत्रों ने बताया कि दोनों अपनी ड्यूटी के लिये सुबह साढे आठ बजे उच्चायोग से (भारतीय समयानुसार) एक गाड़ी में निकले थे लेकिन गंतव्य पर नहीं पहुंचे.

भारत ने दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी को सम्मन किया और दो अधिकारियों की गिरफ्तारी को लेकर कड़ा विरोध दर्ज किया. पाकिस्तानी मीडिया ने कहा था कि दोनों भारतीय कर्मचारियों को कथित तौर पर ‘हिट एंड रन के एक हादसे’ में शामिल होने के लिये गिरफ्तार किया गया . यह भी पढ़े | मुंबई और कोंकण में अगले दो दिन तक हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जाहिर की आशंका: 15 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी उच्चायोग केप्रभारी (सीडीए) को विदेश मंत्रालय ने सम्मन किया और उसे डिमार्श जारी करके यह साफ कर दिया गया कि भारतीय अधिकारियों से कोई पूछताछ नहीं होगी या उनका उत्पीड़न नहीं किया जायेगा और उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तानी अधिकारियों की है. सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों से दोनों भारतीय अधिकारियों को उनकी आधिकारिक कार के साथ तुरंत उच्चायोग वापिस भेजने के लिये कहा गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)