इटली में कोविड के 25 हजार से ज्यादा नए मामले, अब तक 41,750 मौतें
प्रतीकात्मक तस्वीर

रोम, 11 नवंबर : इटली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (covid-19) के 25,271 नए

कोरोनावायरस (Coronavirus) मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इसी अवधि में और 356 मौतें दर्ज की गई हैं. नए मामलों के साथ संक्रमण के कुल मामले 960,373 तक पहुंच गए और मौतों की संख्या 41,750 तक पहुंच गई. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. समाचार एजेंसी (Agency) सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिन सामने आए 32,616 नए मामलों की तुलना में सोमवार के आंकड़े में मामूली गिरावट दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें : मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री के साथ कोविड-19 के प्रतिकूल प्रभावों से निपटने के तरीकों पर चर्चा की

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 573,334 है, जिनमें से अधिकांश (542,849) वर्तमान में घर पर आइसोलेशन ( Isolation) में हैं.

नए डेटा (Data) के अनुसार, अस्पतालों में आईसीयू (ICU) में भर्ती मरीजों की संक्या 2,849 हो गई.

यह भी पढ़ें : इटली में कोरोना के 5732 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों का आकड़ा पहुंचा 343,770

अब्रुज्जो के गवर्नर (Governer) मार्को (Marco) मार्सिलियो (Marcelio) ने सोमवार को एन्सा (Ensa) समाचार एजेंसी (Agency) को बताया, अब्रुज्जो (Abruzzo), अम्ब्रिया (Umbria), तोस्काना (Toscana), लिगुरिया (Liguria) और बेसिलिकाटा (Basilicata) के क्षेत्रों को ऑरेंज (Orange) जॉन(John) घोषित किया जाएगा, जिसका यह अर्थ है कि वहां अब मध्यम स्तर का जोखिम है.

यह भी पढ़ें : यह ‘चीनी वायरस’ है न कि कोरोना वायरस जो सुनने में इटली में कोई खूबसूरत स्थान जान पड़ता है: ट्रंप

राज्यपाल ने कहा, "शाम को जिस प्रावधान पर हस्ताक्षर होने वाले हैं, वह बुधवार तक लागू हो जाएगा. "गौरतलब है कि महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए सरकार ने 7 नवंबर को एक तीन-स्तरीय प्रणाली शुरू की, जिसके तहत देश को तीन क्षेत्रों में विभाजित किया गया है, पीला, यानी कम जोखिम, ऑरेंज यानी मध्यम जोखिम और लाल यानी अधिक जोखिम वाले क्षेत्र.