उत्तरी सागर: उसने बताया कि वह इस जहाज को डूबने से बचाने पर काम कर रहा है यह जहाज प्रवासी पक्षियों के एक अहम पर्यावास के करीब है तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा कि चालक दल के 23 सदस्यों को जहाज से निकालने के लिए नौकाओं तथा हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया है. यह भी पढ़े: Viral Video: इंडियन कोस्ट गार्ड ने संयुक्त अभियान में अलीबाग के मांडवा से संकटग्रस्त फ्लैग यॉच से चालक दल सहित 5 लोगों को किया रेस्क्यू, देखें वीडियो
एक जीवनरक्षक नौका के कैप्टन ने पुर्तगाली प्रसारणकर्ता ‘एनओएस’ को बताया कि चालक दल के कुछ सदस्यों ने जान बचाने के लिए जहाज से समुद्र में छलांग लगा दी और उन्हें एक जीवनरक्षक नौका की मदद से बचाया गया आपात सेवाओं ने बताया कि चालक दल के कुछ सदस्यों की हड्डियां टूट गयी, कुछ झुलस गए और कुछ को सांस लेने में दिक्कत हो रही है तथा उनसभी उत्तरी नीदरलैंड के अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
देखें VIDEO-
Footage of a fire on a ship in the North Sea
The Dutch Coast Guard announced that the fire on the Panamanian ship "Fremantle Highnjay" is still burning and getting out of control. The 200-meter-long ship, which was on its way from Bremerhaven, Germany, to Port Said, Egypt, was… pic.twitter.com/IrN0F9lnOO
— Spriter Team (@SpriterTeam) July 26, 2023
तटरक्षक बल के प्रवक्ता ली वर्सटीग ने टेलीफोन पर कहा, ‘‘अभी स्थिति पर नजर रखने तथा आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर कई नौकाएं हैं यह जहाज वैडन सागर में पर्यटकों के बीच लोकप्रिय पुर्तगाली और जर्मन द्वीपों के समीप है वैडन सागर को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया हुआ है अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चला है और यह स्पष्ट नहीं है कि चालक दल के सदस्य की मौत कैसे हुई.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)