मेडिकल साइंस में अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते हैं, हाल ही चीन से एक और ऐसा मामला सामने आया है, यहां डॉक्टर्स ने एक साल की बच्ची के दिमाग से एक भ्रूण को बाहर निकाला है. बच्ची का जन्म एक साल पहले हुआ था जन्म के बाद से ही बच्ची के सिर का साइज लगातार बढ़ने लगा था. ऐसे में बच्ची के माता-पिता उसे अस्पताल ले गए जहां उसका सिटी स्कैन किया गया.
जांच करने के बाद डॉक्टर्स ने पाया कि बच्ची के दिमाग के अंदर एक भ्रूण मौजूद था. डॉक्टर्स ने बताया कि बच्ची के दिमाग यह अजन्मा भ्रूण 4 इंच तक बढ़ चुका था और इसकी कमर, हड्डियां और उंगलियों के नाखूनों का भी विकास हो रहा था. मेडिकल हिस्ट्री में अब तक फीटस-इन-फीटू के लगभग 200 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से दिमाग के अंदर भ्रूण के विकास के लगभग 18 मामले ही सामने आए हैं.











QuickLY