उत्तर कोरिया ने नए प्रकार की सबमरीन-लॉन्च बैलेस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण

त्तर कोरिया ने एक नए प्रकार की सबमरीन-लॉन्च बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन हालांकि परीक्षण के समय मौजूद नहीं थे, लेकिन उन्होंने परीक्षण में शामिल शोध वैज्ञानिकों को सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया की सेंट्रल कमेटी की तरफ से बधाई भेजी है.

मिसाइल (Photo Credits: IANS)

प्योंगयांग: उत्तर कोरिया (North Korea) ने एक नए प्रकार की सबमरीन-लॉन्च बैलेस्टिक मिसाइल (Submarine-launched ballistic missile) का सफल परीक्षण किया है. कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, केसीएनए ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि एकेडमी ऑफ डिफेंस साइंस (Academy of Defense Science) ने पुकगुकसोंग-3 नाम की नए प्रकार की बैलेस्टिक मिसाइल का वर्टिकल मोड में देश की पूर्वी वोनसान खाड़ी में परीक्षण किया है.

यह भी पढ़ें : उत्तर कोरिया ने परमाणु वार्ता से पहले दो बैलिस्टिक मिसाइलों का किया प्रक्षेपण

रिपोर्ट के अनुसार, "प्रक्षेपण से वैज्ञानिक और तकनीकी रूप से नए प्रकार से डिजायन की गई बैलेस्टिक मिसाइल के सामरिक और तकनीकी सूचकांकों की पुष्टि हुई और इससे पड़ोसी देशों की सुरक्षा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है."

रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन हालांकि परीक्षण के समय मौजूद नहीं थे, लेकिन उन्होंने परीक्षण में शामिल शोध वैज्ञानिकों को सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया की सेंट्रल कमेटी की तरफ से बधाई भेजी है.

रिपोर्ट के अनुसार, "प्रक्षेपण की सफलता बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे कोरिया को बाहरी ताकतों के खतरे को रोकने और आत्मरक्षा के लिए सैन्य-शक्ति बढ़ाने में एक और चरण की शुरुआत की है."

यह लॉन्च उत्तर कोरिया के उप विदेश मंत्री चो सन हुई के उस बयान के अगले दिन हुआ है जिसमें उन्होंने कहा था कि प्योंगयांग और वाशिंगटन इसी सप्ताह बातचीत करने के लिए सहमत हुए हैं. इसके बाद अमेरिका के विदेश विभाग की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने बातचीत की पुष्टि की और कहा कि यह वार्ता अगले सप्ताह होगी.

Share Now

\