Coronavirus: उत्तर कोरिया में मिला COVID-19 का पहला मरीज, कासॉन्ग के सीमावर्ती इलाकों को किया गया सील

पूरी दुनिया में फैल चुके कोरोना वायरस महामारी से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार उत्तर कोरिया में भी कोविड-19 से संक्रमित एक रोगी मिला है. उत्तर कोरियाई अधिकारियों ने मरीज की पुष्टि होने के बाद कासॉन्ग के सीमावर्ती इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया है.

कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

प्योंगयांग: पूरी दुनिया में फैल चुके कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार उत्तर कोरिया (North Korea) में भी कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित एक रोगी मिला है. उत्तर कोरियाई अधिकारियों ने मरीज की पुष्टि होने के बाद कासॉन्ग (Kaesong) के सीमावर्ती इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया है. बता दें जहां पूरी दुनिया में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है, वहीं अब तक उत्तर कोरिया  इस जानलेवा महामारी से बचा हुआ था.

वहीं बात करें अमेरिका (United States) के बारे में तो जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 68 हजार 2 सौ 12 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा इस जानलेवा महामारी के चपेट में आने से 1 हजार 67 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें- विदेश की खबरें | दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के मामले बढ़े, अमेरिका में कड़ी पाबंदियां

अमेरिका में आए इन नए मामलों के साथ ही अब कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 41 लाख 74 हजार 4 सौ 37 हो गई है. इसके अलावा यहां इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 1 लाख 46 हजार 3 सौ 91 लोगों की मौत हुई है.

बता दें कि दुनिया के कई देशों में कोरोना का तांडव जारी है. दुनिया भर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1.59 करोड़ हो गई है. सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले पायदान पर है. ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे पायदान पर है.

Share Now

\