New York City Flood: न्यूयॉर्क में तूफान 'इडा' का कहर, अबतक 41 लोगों की हुई मौत

अमेरिका के न्यूयॉर्क में तूफान इडा की वजह से हुई भारी बारिश के कारण तबाही मच गई है. तूफान में अब तक 41 से अधिक लोगों की मौत हो गई.

इडा का कहर (Photo: Twitter)

New York City Flood: अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) में तूफान इडा (Ida) की वजह से हुई भारी बारिश के कारण तबाही मच गई है. तूफान में अब तक 41 से अधिक लोगों की मौत हो गई. एएफपी ने अधिकारियों के हवाले से कहा, "न्यूयॉर्क क्षेत्र में आए तूफान में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई." न्यूज एजेंसी के अनुसार, न्यूयॉर्क के गवर्नर ने तूफान इडा को लेकर आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी थी. Hurricane Ida: तूफान ‘इडा’ ने न्यूयार्क में मचाई तबाही.

न्यूयॉर्क में जबरदस्त बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गई. इससे कई वाहन भी बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. स्थिति को देखते हुए न्यूयॉर्क शहर और प्रांत के बाकी हिस्सों में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है.

'इडा' का कहर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में न्यूयॉर्क शहर की सड़कों से पानी बहता दिख रहा है. सड़कें जहां नदियों में तब्दील हो चुकी है वहीं घरों में पानी भर गया है. लोगों को चेतावनी जारी कर बाढ़ वाली सड़कों से दूर रहने की अपील की गई है.

न्यूयॉर्क के मेयर बिल डी ब्लासियो ने बुधवार देर रात न्यूयॉर्क शहर में आपातकाल की स्थिति की घोषणा करते हुए कहा था, 'हम आज रात शहर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, भयंकर बाढ़ और सड़कों पर खतरनाक परिस्थितियों के साथ एक ऐतिहासिक मौसम की घटना का सामना कर रहे हैं.'

Share Now

\