New Year 2023: नए साल के जश्न में डूबा न्यूजीलैंड, लोगों ने किया जबरदस्त सेलिब्रेशन, देखें Video

भारतीय समय जोन में कुछ घंटे में नए साल की आगमन होने वाली है लेकिन न्यूज़ीलैंड में नए साल की सेलिब्रेशन की शुरुआत हो गयी है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नए साल के जश्न के दौरान ऑकलैंड स्थित स्काई टॉवर रोशनी से जगमगा रहा है. स्काई टॉवर और हार्बर ब्रिज सहित कई स्थानों को रोशनी में डुबो दिया गया है. कोरोना के वजह से पिछले साल थोडा रियायतों के साथ मनाया गया था लेकिन इस साल लोग पूरी तरह से छुट के साथ नया साल मनाया जा रहा है.

विडियो देखें: