China: 28 दिन का क्वारंटाइन और 10 नेगेटिव कोरोना टेस्ट.. फिर चीन में फूट गया कोरोना बम- दुनिया के लिए चिंता की बात
चीन में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले (File Photo)

बीजिंग: दक्षिण-पूर्वी चीन (China) के फुजियान प्रांत (Fujian Province) में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है. इनमें से एक ऐसा भी संक्रमित भी है जो अब दुनिया के लिए चिंता का कारण बन गया है. दरअसल सिंगापुर से लौटने के बाद 28 दिन का आइसोलेशन सही सलामत पूरा करने वाला चीनी नागरिक घातक वायरस से संक्रमित मिला है. इन चार हफ़्तों में उसका नौ न्यूक्लिक एसिड और एक सीरम कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया था. जिसे अब फुजियान प्रांत में कोरोना वायरस फ़ैलाने का संभावित स्रोत माना जा रहा है. कोरोना के साए के बीच नई बीमारी? 130 बच्चे तेज बुखार और दस्त के चलते अस्पताल में भर्ती

हाल के दिनों में फुजियान में कम से कम 75 पॉजिटिव मामलों का पता चला है, जिसमे से कई मामले लक्षण रहित (Asymptomatic) है. स्टेट मीडिया ने बताया कि संक्रमित की दो बच्चे जिस स्कूल में पढ़ते थे वहां बीते 10 दिनों से कोरोना का प्रकोप फैल रहा है. एक दर्जन से अधिक स्कूली छात्र भी इसकी चपेट में आ गए है.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को ताजा क्लस्टर के बारे में कहा की यह अब अन्य शहरों में फैल गया है. अधिकारियों ने एक सप्ताह के भीतर प्रांत में छात्रों और शिक्षकों का सामूहिक कोविड-19 टेस्ट पूरा करने का आदेश दिया है.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि बीते 24 घंटे में फुजियान प्रांत के पुतियान शहर (Putian City) में संक्रमण के 15 मामले सामने आए हैं, छह मामले क्वानझोऊ शहर (Quanzhou City) में और एक मामला शियामेन (Xiamen) से सामने आया है जो बताता है कि वायरस दक्षिण की ओर भी फैल रहा है.

शहर से बाहर जाने वाले हर व्यक्ति को 48 घंटे पहले जांच करवाना अनिवार्य है और रिपोर्ट में संक्रमण नहीं होने की पुष्टि होने पर ही इजाजत दी जाएगी. शहर में शनिवार को बस एवं ट्रेन सेवा निलंबित कर दी गई तथा सिनेमा, बार आदि भी बंद कर दिए गए.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 10 सितंबर के बाद से, फुजियान ने कोरोना के 21 स्थानीय रूप से प्रसारित पुष्ट मामलों की सूचना दी है, जिनमें से ज्यादातर जियानयू काउंटी में हैं. अधिकारियों ने संक्रमितों के 841 करीबी संपर्कों और उपरोक्त करीबी संपर्कों के 1,690 करीबी संपर्कों का पता लगाया है. कुल 1,293 लोगों को निर्दिष्ट स्थानों पर चिकित्सा निगरानी में रखा गया है.