उत्तर पश्चिमी सीरिया में सरकार समर्थक बलों, विद्रोहियों और जिहादियों के बीच संघर्ष में 100 लड़ाकों की हुई मौत

उत्तर पश्चिमी सीरिया में सरकार समर्थक बलों, विद्रोहियों और जिहादियों के बीच संघर्ष में 100 लड़ाकों की मौत हुई. सीरिया समर्थक बलों की बमबारी के बाद शुक्रवार तड़के संघर्ष शुरू हुआ. जान गंवाने वाले विद्रोहियों और जिहादियों की संख्या 45 है. जवाब में आतंकवादियों ने हमा में गांवों और शहरों को निशाना बनाकर हमले किये गये.

उत्तर पश्चिमी सीरिया (Photo Credits : Twitter)

बेरूत : सीरिया (Syria) में शुक्रवार को सरकार समर्थक बलों, विद्रोहियों और जिहादियों के बीच संघर्ष में 100 लड़ाकों की मौत हो गयी. युद्ध की निगरानी करने वाली एक संस्था ने यह जानकारी दी. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (Syrian Observatory for Human Rights) ने बताया कि उत्तरी हमा प्रांत में जंग लड़ रहे सीरिया समर्थक बलों की बमबारी के बाद शुक्रवार तड़के संघर्ष शुरू हुआ.

इसमें सरकार समर्थक बलों और सहयोगी मिलिशिया के 50 कर्मी मारे गये. जान गंवाने वाले विद्रोहियों और जिहादियों की संख्या 45 है. ब्रिटेन के ऑब्जर्वेट्री ने बताया कि संघर्ष दोपहर तक चलता रहा. सीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘सना’ ने शुक्रवार को बमबारी की खबर दी.

यह भी पढ़ें : उत्तर सीरिया के इस्लामिक स्टेट रक्का में कार बम विस्फोट, 10 की मौत 20 घायल

सना की खबर के अनुसार, ‘‘सैन्य इकाइयों ने तड़के जिबिन और ताल मालेह गांवों में तथा इनके आस-पास स्थित आतंकवादी संगठन अल-नुसरा फ्रंट के ठिकानों पर भारी बमबारी की....’’ इसने बताया कि बमबारी में आतंकवादियों के ठिकाने और उनकी रक्षा प्रणाली तबाह हो गयी. समाचार एजेंसी ने बताया कि इसके जवाब में आतंकवादियों ने हमा में गांवों और शहरों को निशाना बनाकर हमले किये गये.

Share Now

\