इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपनी बेटी मरियम के साथ आज अपने देश लौट आए. लेकिन उनकी यह स्वदेश वापसी आम दिनों जैसी नहीं रही क्योंकि पाकिस्तान पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा. नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी वापसी पर लाहौर में अफरा-तफरी का माहौल है. एयरपोर्ट के पास उनके समर्थक उग्र हो गए और पत्थरबाजी की.
ज्ञात हो कि पाकिस्तान की एक अकाउंटबिलिटी कोर्ट ने 6 जुलाई को लंदन में पॉश एवेनफील्ड हाउस में चार फ्लैटों के स्वामित्व से जुड़े एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ को 10 साल और उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सजा सुनाई थी. इससे पहले नवाज शरीफ को पनामा मामले में प्रधानमंत्री पद के अयोग्य ठहराकर बर्खास्त कर दिया गया था.
गौरतलब है कि बलुचिस्तान के मस्तुंग में चुनावी रैली के दौरान धमाका. इस धमाके में बलुचिस्तान अवामी पार्टी के नेता सिराज रायसेनी की मौत. मस्तुंग में यह दूसरा धमाका, जिसमें 33 की मौत और 50 लोग घायल हो गए.
Former PM Nawaz Sharif and Maryam Nawaz are being taken in a special aircraft to Islamabad. They had been arrested upon landing in Lahore from Abu Dhabi earlier
— ANI (@ANI) July 13, 2018
Former Prime Minister Nawaz Sharif urged people to stand up against the ongoing injustice and atrocities by the authorities in Pakistan and fight to bring back a revolutionary change in the country
Read @ANI Story | https://t.co/cW9LBbJUB6 pic.twitter.com/ZBOBfrl3wO
— ANI Digital (@ani_digital) July 13, 2018
Lahore: Police detains PML-N supporters who were on their way to Lahore airport ahead of Nawaz Sharif's arrival #Pakistan pic.twitter.com/pgckzVM8lD
— ANI (@ANI) July 13, 2018
बता दें कि सजा का ऐलान होने के बाद नवाज शरीफ ऐसे समय में स्वदेश वापसी कर रहे हैं जब देश आम चुनाव में व्यस्त है और कहा जा रहा है कि नवाज जानबूझकर इस समय स्वदेश लौट रहे हैं ताकि उनकी पार्टी पीएमएल (एन) को आम चुनाव में फायदा मिल सके.
नवाज और उनकी बेटी आज सुबह अबु धाबी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरे थे. वहां कुछ देर के रुकने के बाद उन्होंने लाहौर के लिए फ्लाइट (ई वाई 243) ली.
नवाज की बेटी मरियम ने पिता का एक वीडियो संदेश ट्वीट किया है जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने प्रशंसकों से उनके साथ खड़े रहने और 'देश की किस्मत बदलने' की अपील की. शरीफ ने कहा, 'देश इस वक्त नाजुक मोड़ पर है.'