PAK के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पत्नी से आखिरी बार विदाई लेने का भावुक वीडियो, सोशल मीडिया पर VIRAL
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ और नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज ने कुलसुम नवाज की मृत्यु की खबर की पुष्टि की है. कुलसुम नवाज लिम्फोमा (गले) कैंसर से पीड़ित थी
इस्लामबाद. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसूम नवाज का मंगलवार को लंदन में निधन हो गया. 68 वर्षीय शरीफ की पत्नी लंबे समय से बीमार चल रही थी. उनका लंदन के हार्ले स्ट्रीट क्लीनिक में जून 2014 से ही इलाज चल रहा था. वहीं निधन के बाद सोशल मीडिया पर नवाज शरीफ का एक अनदेखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी अपनी पत्नी से विदा लेते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में नवाज बेहद भावुक नजर आ रहे हैं.
खबरों के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो 12 जुलाई का है. जब नवाज शरीफ 11 साल की जेल के लिए पाकिस्तान आ रहे थे. आने से पहले वे अस्पताल में पहुंचे और वहां उन्होंने पत्नी से आखिरी बार बात कर हम वतन लौटे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि "अल्लाह आपको सेहत दे, अल्लाह ताला आपको तंदरुस्ती दे."वहीं कुलसुम नवाज के निधन के बाद उनका वीडियो फिर से वायरल हो गया है.
गौरतलब हो कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ और नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज ने कुलसुम नवाज की मृत्यु की खबर की पुष्टि की है. कुलसुम नवाज लिम्फोमा (गले) कैंसर से पीड़ित थी. इसी साल 15 जून को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उनकी तबियत और भी ज्यादा ख़राब हो गई थी.