नवाज शरीफ को मिली 12 घंटे की पैरोल, लंदन से शहबाज शरीफ लाएंगे कुलसुम का पार्थिव शरीर

पैरोल मिलने के बाद तीनों बुधवार तड़के 3.15 बजे लाहौर पहुंच गए. उन्‍हें विशेष विमान से रावलपिंडी के नूर खान हवाई अड्डे से शरीफ परिवार के निवास जाटी उमरा लाया गया, जहां कुलसुम को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

नवाज शरीफ (Photo Credit: IANS)

लाहौर: पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पत्‍नी कुलसुम नवाज के निधन के बाद महज 12 घंटों की पैरोल मिली है. कुलसुम का मंगलवार को लंदन में निधन हो गया. जहां उनका इलाज चल रहा था. बता दें कि नवाज़ शरीफ, उनकी बेटी मरियम नवाज और दामाद कैप्टन सफदर को 12 घंटे की पैरोल पर छोड़ा जाएगा. कुलसुम नवाज कैंसर से पीड़‍ित थीं. परिवार ने उनका पार्थिव शरीर पाकिस्‍तान लाने और उन्‍हें देश में ही सुपुर्द-ए-खाक किए जाने का फैसला किया है.

वही पैरोल मिलने के बाद तीनों बुधवार तड़के 3.15 बजे लाहौर पहुंच गए. उन्‍हें विशेष विमान से रावलपिंडी के नूर खान हवाई अड्डे से शरीफ परिवार के निवास जाटी उमरा लाया गया, जहां कुलसुम को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. यह भी पढ़े-PAK के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पत्नी से आखिरी बार विदाई लेने का भावुक वीडियो, सोशल मीडिया पर VIRAL

लंदन से कुलसुम का पार्थिव शरीर नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ पाकिस्‍तान लाएंगे. इससे पहले उन्‍होंने नवाज, उनकी बेटी मरियम  और दामाद मोहम्‍मद सफदर के लिए 5 दिनों की पैरोल पंजाब सरकार से मांगी थी. ताकि वे कुलसुम के जनाजे की नमाज व अंतिम संस्‍कार में शामिल हो सकें. हालांकि पंजाब सरकार ने इसे नामंजूर कर दिया और नवाज, मरियम  तथा सफदर की महज 12 घंटों के लिए पैरोल पर रिहाई मंजूर की. यह भी पढ़े-पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम का लंदन में निधन, नवाज और उनकी बेटी रावलपिंडी के जेल में हैं बंद 

लाहौर में सुपुर्द-ए-खाक़ करने के बाद लंदन में उनकी याद में शोक सभा का आयोजन किया जाएगा. यहां पाकिस्तान (Pakistan) की पूर्व फर्स्ट लेडी के तौर पर उन्हें सम्मान भी दिया जाएगा. यह भी पढ़े-नवाज शरीफ की कभी भी हो सकती है किडनी फेल, जेल में ही किया जाएगा इलाज

गौरतलब है कि कुलसुम नवाज़ का इलाज लंदन के हार्ले स्ट्रीट क्लीनिक में जून 2017 से चल रहा था. उनको सोमवार से ही डॉक्टरों ने लाइफ सपोर्ट पर रखा था. नवाज शरीफ और मरियम नवाज PAK की जेल में बंद हैं. नवाज शरीफ से कुलसुम का निकाह साल 1971 में हुआ था.

Share Now

\