Pakistan Election Results 2024: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रविवार को हुए आम चुनाव में जीत हासिल की है. चुनाव परिणाम आने के बाद वह लाहौर स्थित पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) पार्टी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में जमा हुए समर्थकों से मिले और उनका अभिनंदन स्वीकार किया.
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, मौजूदा चुनाव में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन), पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है. हालांकि, नवाज शरीफ अपने निर्वाचन क्षेत्र में 1,71,024 वोटों के अंतर से स्पष्ट विजेता बनकर उभरे हैं.
#WATCH | Lahore | Former Pakistan PM and Pakistan Muslim League (N) leader Nawaz Sharif says, "...We want our relations with the world to be better...We will improve our relations with them and resolve all our issues with them..."
(Video: Reuters) pic.twitter.com/MJbxcV2Dox
— ANI (@ANI) February 9, 2024
उनकी जीत को पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने काफी उत्साह के साथ मनाया. लोग जयकारे लगा रहे थे और पार्टी के झंडे लहरा रहे थे. नवाज शरीफ ने भी एक संक्षिप्त भाषण में समर्थकों का आभार व्यक्त किया और देश के विकास में अपना योगदान देने का वादा किया.
#WATCH पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लाहौर में पाकिस्तान मुस्लिम लीग (N) के पार्टी कार्यालय के बाहर अपने समर्थकों का स्वागत किया।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N), पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI)… pic.twitter.com/TzwJPulEV9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2024
हालांकि, अंतिम चुनाव परिणाम अभी घोषित नहीं हुए हैं और सरकार गठन को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है. तीनों प्रमुख दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों को मिले वोटों के आधार पर यह स्पष्ट है कि कोई भी पार्टी पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर सकी है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी पार्टियां गठबंधन कर सरकार बनाती हैं और पाकिस्तान का भविष्य किस दिशा में जाता है.