'पति की हत्या कैसे करें' पर उपन्यास लिखने वाली लेखिका को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कारण जानकर होश उड़ जाएंगे

आपको जानकर हैरानी होगी कि नैंसी ने 'हाउ टू मर्डर योर हज्बंड' नाम से एक उपन्यास भी लिखा था. फिलहाल नैंसी पुलिस के गिरफ्त में हैं और उनपर हत्या का आरोप लगा है

नैंसी क्राम्पटन ब्रॉफी ( Photo Credit: Tweeter )

रोचक कहानियां, उपन्यास पढ़ने का शौक कई लोगों को होता है. तो कुछ ऐसे लोग होते हैं जिन्हें लिखना पसंद होता है. लेकिन आप ने कभी ऐसा उपन्यास पढ़ा है जिसमें लिखा हो कि "अपने पति की हत्या कैसे करें" नाम सुनकर आपको हैरानी हो रही है तो जरा थम जाएं. क्योंकि इसे लिखने वाली महिला लेखिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. क्योंकि कारण बेहद डरावना है.

मामला अमेरिका का है जहां रोमांटिक उपन्यास लिखने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 63 वर्षीय लेखिका नैंसी क्राम्पटन ब्रॉफी अपने पति की हत्या का आरोप लगा है. बता दें कि नैंसी क्राम्पटन के पति डेनियल ब्रॉफी 2 जून की हत्या हुई थी. वहीं इस घटना के बाद नैंसी ने फेसबुक पर दुख भी व्यक्त किया था.

आपको जानकर हैरानी होगी कि नैंसी ने 'हाउ टू मर्डर योर हज्बंड' नाम से एक उपन्यास भी लिखा था. फिलहाल नैंसी पुलिस के गिरफ्त में हैं और उनपर हत्या का आरोप लगा है. वहीं इस घटना के बाद से लोग सकते में हैं कि एक लेखिका कैसे अपने ही पति की हत्या कर सकती है.

Share Now

\