विदेश, 8 अफवरी: तुर्की (Turkey) में एक अजीबोगरीब बकरी (Strange Goat) का जन्म हुआ है. इस बकरी की आंखें खोपड़ी के बीच में हैं. इस 'अजीब बकरी' को देखकर उसका मालिक भी हैरान है. बकरी के मालिक के मुताबिक वह गोकमुसा गांव में बीते 25 साल से जानवर पाल रहा है, लेकिन उसने ऐसा जानवर नहीं कभी नही देखा था, जिसकी आंखें उसके सिर के बीचो-बीच हैं. एक साथ 8 बच्चों को जन्म देने वाली महिला की कैंसर से मौत, 3 दिन के अंदर इस मां को उठानी पड़ी थी आठ नवजातों की लाश!
डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बकरी पालने वाले 40 वर्षीय अहमत करताल को पता चला कि एक बकरी पैदा हुई है तो वो मौके पर पहुंचा. लेकिन बकरी को देखकर वो हक्का बक्का रह गया. उसने देखा नवजात बकरी की आखें सिर के बीचो-बीच थीं. उसने बताया कि बकरी को देखने के बाद उसे ऐसा लगा मानो वह Cyclops को देख रहा है, जिसे ग्रीक की पौराणिक कथाओं में एक भयानक जानवर कहा गया है.
पशुपालक अहमत करताल ने बताया कि वो इस 'अजीबोगरीब बकरी' को नहीं पाल सकता है. वो चाहता है कि अधिकारी इस बकरी को ले जाएं और पालें. वहीं एक प्रोफेसर ने कहा कि Cebocephaly की वजह से बकरी के सिर के बीच में उसकी हैं. उसकी दोनो आंखें एक ही में मिल गई हैं. पशुपालक के साथ उसके गांव के सभी लोग इस घटना के बाद से हैरान हैं.
आपको बता दें कि भारत में भी ऐसे मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में तीन आंख और दो नाक के साथ एक बछिया का जन्म हुआ था, जिसे लोग भगवान मानकर पूज रहे थे. जन्म के बाद से ही बछिया ग्रामीण और आसपास के कस्बों के लोग उसे देखने पहुंच रहे थे. हालांकि जन्म के कुछ दिन के भीतर ही बछिया ने दम तोड़ दिया.