श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: पाकिस्तान के नेता का दावा- हमले में हो सकता है पाकिस्तानी सेना और ISI का हाथ
अलताफ हुसैन (Photo Credits: ANI)

श्रीलंका (Sri Lanka) में रविवार को हुए सीरियल बम ब्लास्ट (Bomb Blast) को लेकर निर्वासित पाकिस्तानी नेता और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) के संस्थापक अलताफ हुसैन (Altaf Hussain) ने बड़ा दावा किया है. अल्ताफ हुसैन का कहना है कि ईस्टर के मौके पर रविवार को श्रीलंका को हिला देने वाले कई विस्फोटों में पाकिस्तान की सेना (Pakistan's Military)और पाकिस्तान की मुख्य खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) का हाथ हो सकता है. मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज में अल्ताफ हुसैन ने संयुक्त राष्ट्र के सेक्रेटरी जनरल और सभी लोकतांत्रिक देशों से कहा है कि कोलंबो में चर्चों और होटलों में हुए हमलों के पीछे पाकिस्तानी सेना और आईएसआई का हाथ होने से इंकार नहीं किया जा सकता.

अल्ताफ हुसैन ने कहा कि दुनियाभर में आतंकवाद की हरेक वारदात की नींव पाकिस्तान में ही रखी गई थी. हुसैन के मुताबिकमुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट का हरेक कार्यकर्ता कोलंबो धमाके से व्यथित है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आतंकवाद एक वैश्विक समस्या है, जिसका दुनिया से पूर्णत: सफाया करना होगा. यह भी पढ़ें- श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: 10 दिन पहले पुलिस प्रमुख ने किया था अलर्ट, भारतीय दूतावास सहित अहम चर्च थे निशाने पर

गौरतलब है कि श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है जिनमें पांच भारतीय भी शामिल हैं. रुवान गुनसेकरा ने सोमवार को पुष्टि करते हुए कहा कि इन हमलों के संबंध में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

एएनआई इनपुट