भारत द्वारा 59 चाइनीज ऐप्स के बैन पर अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो बोले- यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देगा

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा, इससे भारत राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता को बढ़ावा देगा. उन्होंने हवाला देते हुए कहा कि वे देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के लिए पूर्वाग्रही थे.

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (Photo Credit- Instagram)

वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (Mike Pompeo) ने बुधवार को चाइनीज ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के भारत के फैसले की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस कदम से भारत की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा. भारत ने सोमवार को 59 चाइनीज ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया, जिनमें टिकटॉक, यूसी ब्राउजर और हेलो सहित कई ऐप्स शामिल हैं. अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा, इससे भारत राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता को बढ़ावा देगा. उन्होंने हवाला देते हुए कहा कि वे देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के लिए पूर्वाग्रही थे.

भारत सरकार द्वारा चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद अब अमेरिका में भी ऐसा करने की मांग उठने लगी है. अमेरिका में कुछ सांसद इसका समर्थन कर रहे हैं. इन सासंदों ने अमेरिकी सरकार से इस पर विचार करने की अपील की है. इन सांसदों ने चीनी ऐप्स को सुरक्षा के लिए जोखिम बताया. यह भी पढ़ें: India- China Border Tension: चीन को पीएम मोदी का कड़ा सन्देश, सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म Weibo से अकाउंट को किया डिलीट. 

भारत के कदम पर बोले माइक पोम्पियो-

वहीं रिपब्लिकन पार्टी के सांसद रिक क्रॉफोर्ड ने ट्वीट किया, "टिकटॉक को जाना ही चाहिए और इसे तो पहले ही प्रतिबंधित कर देना चाहिए था." वहीं रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर जॉन कॉर्निन ने द वाशिंगटन पोस्ट में छपी एक खबर को टैग करते हुए अपने ट्वीट में कहा, "खूनी झड़प के बाद भारत ने टिकटॉक और दर्जनों चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया."

इससे पहले, बीते हफ्ते अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) रॉबर्ट ओ ब्रायन (Robert O'Brien) ने कहा था, "चीनी सरकार टिकटॉक का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर रही है. बता दें कि अमरीकी संसद में दो विधेयक लंबित हैं, इनमें सरकारी कर्मचारियों को अपने फोन पर टिकटॉक का इस्तेमाल करने से रोके जाने का प्रावधान है. इससे लगता है कि भारत के कदम के बाद अमेरिका में भी टिकटॉक पर प्रतिबंध लग सकता है.

Share Now

\