PNB Scam: मेहुल चोकसी को डोमिनिका की कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, इलाज के लिए एंटीगुआ जाने की मिली इजाजत

डोमिनिका कोर्ट से भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बड़ी राहत मिल गई है. कोर्ट ने मेहुल चोकसी को अंतरिम बेल दे दी है. मेहुल चोकसी को मेडिकल आधार पर एंटीगुआ और बारबुडा जाने के लिए अंतरिम जमानत दे दी है.

मेहुल चोकसी (Photo Credits: ANI)

डोमिनिका कोर्ट से भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को बड़ी राहत मिल गई है. कोर्ट ने मेहुल चोकसी को अंतरिम बेल दे दी है. मेहुल चोकसी को मेडिकल आधार पर एंटीगुआ (Antigua) और बारबुडा (Barbuda) जाने के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. कोर्ट ने अपने फैसले में साफ किया है कि मेहुल चोकसी को बेल मेडिकल आधार पर दी गई है. जब वो मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद यात्रा के लिए फिट घोषित कर दिया जाएगा तब उसे वापस डोमिनिका आना होगा.

बेल मिलने के बाद अब चोकसी एंटीगुआ और बारबूडा की यात्रा कर सकेगा. यह जमानत तब तक के लिए दी गई है जब यह प्रमाणित नहीं हो जाता कि वह यात्रा करने के लिए स्वस्थ है, आदेश के अनुसार इसके बाद उसे डोमिनिका लौटना होगा.

मेहुल चोकसी को मिली अंतरिम जमानत

बता दें कि जून के आखिरी सप्ताह में भी मेहुल चोकसी के मामले में डोमिनिका की कोर्ट में सुनवाई हुई थी. उस समय भी खराब स्वास्थ्य के चलते वह कोर्ट में पेश नहीं हो सका था. वह अस्पताल से ही पिछली सुनवाई में भी पेश हुआ था. मेहुल चोकसी का डोमिनिका के अस्पताल में ही इलाज चल रहा है.

हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में भारत में वांटेड है. वह 2018 में भारत से फरार हो गया था. इसके बाद वह एंटीगुआ और बारबुडा से लापता हो गया था, जहां वह भारत से भागने के बाद 2018 से रह रहा था. तब से वह पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में भारत में वांटेड है.

Share Now

\