Mass Shooting in Toronto: गोलियों की तड़ातड़ की आवाज से कांपा कनाडा का टोरंटो, फायरिंग में एक की मौत, पांच घायल

टोरंटो पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पांच अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल घायलों की स्थिति और किसी भी संदिग्ध की जानकारी साझा नहीं की गई है.

(Photo Credits AI)

Mass Shooting in Toronto: कनाडा के टोरंटो के लॉरेंस हाइट्स इलाके में मंगलवार रात गोलीबारी की गठना हुई. जिसमें  एक व्यक्ति की मौत हुई हैं जबकि पांच अन्य घायल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा आहें. जानकारी के अनुसार  यह घटना स्थानीय समयानुसार रात 8:30 बजे के बाद फ्लेमिंगटन और ज़ैकरी रोड्स के पास हुई. फिलहाल टोरंटो पुलिस मौके पर मौजूद है और जांच जारी है.

टोरंटो पुलिस  घटना की पुष्टि की

टोरंटो पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पांच अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल घायलों की स्थिति और किसी भी संदिग्ध की जानकारी साझा नहीं की गई है. यह भी पढ़े: Alabama Mass Shooting Video: गोलियों से दहला अमेरिका का अलबामा, बार के बाहर फायरिंग की घटना में 4 की मौत, कई जख्मी, देखें वीडियो

पहले 4 लोगों को लगी गोली की पुष्टि

टोरंटो में मंगलवार रात हुई गोलीबारी की शुरुआत में पुलिस ने चार लोगों को गोली लगने की पुष्टि की थी. हालांकि बाद में पैरामेडिक्स द्वारा दी गई जानकारी, जिसे CP24 ने साझा किया, में बताया गया कि कुल छह लोगों को, जिनमें 18 से 40 वर्ष की आयु के पांच पुरुष और एक महिला शामिल हैं. गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद के अपडेट में टोरंटो पुलिस ने पुष्टि की कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि बाकी पांच पीड़ितों की हालत गंभीर बनी हुई है.

मेयर ओलिविया चाउ ने घटना पर जताया दुख

टोरंटो की मेयर ओलिविया चाउ ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि उनका कार्यालय पुलिस के लगातार संपर्क में है। उन्होंने अपने बयान में कहा, “मैं टोरंटो पुलिस, फायर और पैरामेडिक सेवाओं का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने इतनी व्यस्त और चुनौतीपूर्ण स्थिति में बेहतरीन काम किया.

पुलिस विभाग की प्रतिक्रिया

टोरंटो पुलिस विभाग ने जानकारी दी है कि वरिष्ठ अधिकारी बी. सर्वनंदन बुधवार रात 11:30 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे. फिलहाल पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और मामले की गहन जांच जारी है.

Share Now

\