Alabama Mass Shooting Video: अमेरिका के अलबामा में एक बार फिर गोलीबारी हुई हैं. यहां शनिवार शाम सामूहिक गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. अलबामा पुलिस ने रात करीब 11 बजे बर्मिंघम के साउथ फाइव पॉइंट इलाके में गोलीबारी की घटना की पुष्टि की.
पुलिस अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गोलीबार में चार लोगों की जान गई है और कई घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. लेकिन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. एबीसी न्यूज के अनुसार, तीन पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और चौथे व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ा. यह भी पढ़े: US Mass Shooting: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला अमेरिका का शिकागो शहर, सामूहिक फायरिंग में 7 की मौत, 41 जख्मी, देखें वीडियो
गोलियों से दहला अमेरिका का अलबामा:
🚨🇺🇸 BREAKING: MULTIPLE PEOPLE SHOT IN ALABAMA, POSSIBLE CASUALTIES
Birmingham Police have confirmed multiple victims in a shooting at Five Points South late Saturday night.
The incident, reported at 11:29 p.m., may involve several casualties.
Officers are on the scene, and… pic.twitter.com/eYjB7YTlyT
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) September 22, 2024
अलबामा में बार के बाहार फायरिंग:
BREAKING: 4 dead with dozens injured in mass shooting outside a bar in 🇺🇲 Birmingham, Alabama
— The Spectator Index (@spectatorindex) September 22, 2024
एक से अधिक संख्या में थे बंदूकधारी!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बार के संरक्षक मैगनोलिया एवेन्यू पर हुक्का और सिगार लाउंज के बाहर लाइन में खड़े थे तभी अंधाधुंध फायरिंग होने लगी. अधिकारियों का मानना है कि वहां कई बंदूकधारी थे. फायरिंग के बाद सभी भागने में कामयाब रहे. फिलहाल उनकी तलाश जारी जारी है.
बताना चाहेंगे कि अमेरिका हो या अलबामा यहां पहली बार नहीं है. जब इस तरह से सामूहिक फायरिंग हुई हो. बल्कि आये दिन अमेरिका समेत कई शहरों में इस तरह के की गोलीबारी की घटना होते रहती हैं.