पुर्तगाल में दर्दनाक हादसा, बस को खाई में गिरने से 28 की मौत

पुर्तगाल (Portugal) के माडेइरा द्वीप पर एक बस के खाई में गिर जाने के कारण 28 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

लिस्बन: पुर्तगाल (Portugal) के माडेइरा द्वीप पर एक बस के खाई में गिर जाने के कारण 28 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. रीजनल हेल्थ डिपार्टमेंट की प्रेस आफिसर कार्मो सिल्वा ने सीएनएन को बताया कि मारे गए लोगों में अधिकांश जर्मन पर्यटक थे. सिल्वा ने बताया कि बस में 56 लोग सवार थे. पुर्तगाल इंटीरियर मिनिस्टर की प्रवक्ता क्लाउडिया वेलोसो ने 28 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.

जर्मनी के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने सीएनएन को बताया, "लिस्बन स्थित जर्मन दूतावास के अधिकारी स्थानीय अधिकारियों से बात कर रहे हैं और इस दुर्घटना में जर्मन लोगों के मारे जाने की आशंका है. अभी हम इस सम्बंध में पुष्ट तौर पर कुछ नहीं कह सकते." यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा: टूरिस्ट बस और स्कूल बस में जोरदार भिडंत, 40 छात्र जख्मी

सिल्वा के अनुसार बस एक संकरी सड़क से गुजर रही थी और उसी दौरान चालक का बस पर से नियंत्रण समाप्त हो गया। इसके बाद बस खाई में जा गिरी. मेडेइरा द्वीप पुर्तगाली मुख्यभूमि से लगभग 1000 किलोमीटर दूर है.

Share Now

\