इमरान खान पाक के राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में पद की शपथ लेंगे.
इमरान खान बने पाकिस्तान के नए कप्तान, राष्ट्रपति भवन में ली पीएम पद की शपथ, सिद्धू भी थे मौजूद
पाक की नेशनल असेंबली ने शुक्रवार को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में चुन लिया था. डॉन ऑनलाइन की रपट के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने 176 सीटें जीती, जबकि उनके विरोधी पाकिस्तान मुस्लिम लीग(नवाज) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को केवल 96 वोट मिले
नई दिल्ली: क्रिकेटर से राजनेता बने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. पिछले महीने हुए आम चुनावों में इमरान की पार्टी पाकिस्तान में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. पाक की नेशनल असेंबली ने शुक्रवार को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में चुन लिया था. डॉन ऑनलाइन की रपट के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने 176 सीटें जीती, जबकि उनके विरोधी पाकिस्तान मुस्लिम लीग(नवाज) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को केवल 96 वोट मिले. इस चुनाव में बिलावल भुट्टो जरदारी की अगुवाई वाली पीपीपी ने हिस्सा नही लिया .
नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर ने शुक्रवार शाम दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच हुए चुनाव के बाद ऐलान किया कि इमरान खान को चुनाव में 176 वोट मिले वही उनके विरोधी शाहबाज शरीफ को 96 वोट मिले. इस बीच इमरान ने नेशनल असेंबली में प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद कहा कि वह देश से भ्रष्टाचार को ख़त्म करेंगे और शिक्षा की ओर सबसे ज्याद ध्यान देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जिस नए पाकिस्तान का सपना उन्होंने और करोडों युवाओं ने देखा है उसे वह पूरा करेंगे.
वहीं क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की. शुक्रवार को लाहौर में संवाददाताओं से बातचीत में सिद्धू ने कहा, "मैं अपने मित्र (इमरान) के आमंत्रण पर पाकिस्तान आया हूं. यह बहुत खास क्षण है."
पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार इमरान खान शपथ लेने के बाद सबसे पहले ईरान और सऊदी अरब का दौरा कर सकते है. टाइम्स ऑफ इस्लामाबाद की खबर के मुताबिक दोनों देशों के शीर्ष नेताओं ने इमरान को अपने देश में राजकीय यात्रा के लिए न्योता दिया है.
इमरान खान का राजनीतिक सफर
क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद इमरान ने साल 1996 में अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का गठन किया. इसके एक साल बाद ही पाकिस्तान में आम चुनाव हुए जिसमें उनकी पार्टी को किसी भी सीट पर सफलता हासिल नही मिली. दूसरा चुनाव 2002 में हुआ उस चुनाव में भी उनकी पार्टी को कुछ खास कामयाबी नहीं मिल सकी. इमरान सिर्फ अपनी ही सीट जीत सके.
इन चुनावों में उन्हें प्रधानमंत्री पद का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है. पाकिस्तानी मीडिया की माने तो इस बार पाक सेना इमरान को तख़्त पर बिठाना चाहती है. इमरान खान भी कई मौकों पर सेना के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं.
विवादों में रहे है इमरान खान
क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान सर्वे में बड़ा चेहरा बनकर भले ही सामने आ रहे है, मगर उनका निजी जीवन विवादों से भरा रहा हैं. इमरान अब तक तीन शादी कर चुके हैं. तीसरी पत्नी का नाम बुशरा है जिसके साथ वे रह रहे हैं. उनकी दूसरी पत्नी रेहम खान ने चुनाव से पहले अपनी एक किताब का विमोचन किया जिसमें उन्होंने इमरान पर कई सनसनीखेज इलजाम लगाए. उन्होंने इमरान खान को ड्रग्स का आदी और झूठा आदमी बताया था.
रेहम के मुताबिक इमरान खान का कई लड़कियों के साथ अवैध शारीरिक संबंध भी है. वे समलैंगिग है ड्रग्स लेते है. उसने तो इमरान खान के बारे में एक बडा खुलासा किया है कि अवैध संबंध से उनके पांच बच्चे है भारत में पल रहे हैं.