मनीला: उत्तरी फिलीपिन में भूस्खलन होने से वहां मौजूद दो सरकारी इमारतें जमींदोज हो गई हैं. बताया जा रहा है कि एक जबरदस्त तूफान के कारण भूस्खलन हुआ है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 19 लोग लापता बताए जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक, हादसे के बाद बचावकर्ताओं के दल ने बुधवार को मलबे में से चार लोगों के शव और चार जीवित लोगों का निकाला है. इस क्षेत्र के मुख्य पुलिस अधीक्षक रोलांडो नाना के मुताबिक, माउंटेन प्रांत के दूरस्थ नतोनीन इलाके में राहत और बचाव का कार्य तेजी से किया जा रहा है.
उनके अनुसार, घटनास्थल पर 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी, दमकल कर्मी और स्वयंसेवक राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं, लेकिन अंधेरा होने की वजह से बचाव अभियान को रोकना पड़ा जो दिन निकलने पर फिर से शुरू किया जाएगा. हालांकि इस दौरान बारिश और कीचड़ के कारण राहत-बचाव कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
नाना ने कहा कि नतोनीन जाने वाली सड़कों पर हुए छोटे भूस्खलन की वजह से और बचाव कर्मियों तथा मशीनों के पहुंचने की गति धीमी हुई है. आपदा मोचन अधिकारियों ने कहा कि भूस्खलन में अब भी कम से कम 19 लोग फंसे हुए हैं, जबकि चार लोगों की मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि भूस्खलन तूफान यूतु के मंगलवार को शहर में पहुंचने की वजह से हुआ. नतोनीन के रास्ते में संदिग्ध परिस्थितियों में एक बचावकर्मी की मौत हो गई और भूस्खलन में करीब 14 ग्रामीण जख्मी हुए हैं.