पाकिस्तान के लाहौर में धमाका, एक नागरिक की मौत-5 घायल
लाहौर में धमाका (Photo Credits: ANI)

पाकिस्तान (Pakistan) से ब्लास्ट की खबर सामने आ रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पाकिस्तान के लाहौर (Lahore) में यह धमाका (Explosion) शनिवार को हुआ है. इस ब्लास्ट में एक नागिरक के मौत की खबर है. वहीं, पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं. लाहौर में अचानक हुए इस धमाके के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई थी. फिलहाल, ब्लास्ट में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. राहत व बचाव अधिकारियों के मुताबिक, यह धमाका शहर के टाउनशिप इलाके के एक बेकरी (Bakery) के अंदर हुआ.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि वह फिलहाल ब्लास्ट की तीव्रता का पता लगा रहे हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले भी लाहौर में धमाका हुआ था. यह भी पढ़ें- पाकिस्तान: बाजौर जिले में सड़क किनारे हुए बॉम्ब ब्लास्ट, हमले में 2 सैनिकों की मौत 4 घायल.

लाहौर के भीड़ भरे इलाके में 29 नवंबर को एक संदिग्ध आतंकवादी द्वारा ऑटो रिक्शा में रखे बम में हुए विस्फोट में कम से कम 10 लोग घायल हो गए थे. यह घटना एक अज्ञात संदिग्ध के लाहौर के शेराकोट इलाके से ऑटोरिक्शा में बैठने और इसके कुछ देर बाद ही घनी आबादी वाले चौबुर्जी इलाके में उतरने के बाद हुई थी.