मोरक्को की ऐतिहासिक यात्रा में इज़राइल के प्रतिनिमंडल के साथ कुशनर शामिल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद कुशनर ने संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, सूडान और मोरक्को के साथ इज़राइल के संबंध सामान्य करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और कई ऐतिहासिक समझौते भी किए, जिसके तहत इन्हें वाशिंगटन से कई फायदे भी मिले.

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Photo Credits: Facebook)

अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के दामाद कुशनर (Kushner) ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE), बहरीन (Bahrain), सूडान (Sudan) और मोरक्को (Morocco) के साथ इज़राइल (Israel) के संबंध सामान्य करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और कई ऐतिहासिक समझौते भी किए, जिसके तहत इन्हें वाशिंगटन से कई फायदे भी मिले. समझौते के तहत अमेरिका ने पश्चिमी सहारा के विवादित क्षेत्र पर मोरक्को के दावे को भी मान्यता प्रदान की है, जिसे संयुक्त राष्ट्र मान्यता नहीं देता है.

कुशनर के साथ इज़राइल के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मीर बेन-शब्बत (Ban Shabbat) भी मौजूद थे. दोनों ने मोरक्को के किंग मोहम्मद VI (Mohammad) और अन्य शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की. कुशनर ने पत्रकारों से बात करते हुए इस बैठक को ‘‘बेहद फलदायक’’ बताया.

यह भी पढ़े: मोरक्को में सुरक्षा बलों ने संदिग्ध IS आतंकी को किया गिरफ्तार.

उन्होंने कहा, ‘‘ मोरक्को और इज़राइल पूर्ण राजनयिक संबंधों को फिर से शुरू करने, आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने और अपने सम्पर्क कार्यालयों को फिर से खोलने के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं पर काफी उन्नति कर रहे हैं.’’

कुशनर ने पश्चिमी सहारा (Western Sahara) में मोरक्को की सम्प्रभुता को मान्यता देने के अमेरिका के फैसले को भी सही ठहराते हुए कहा, वह ‘‘ उस असफल यथास्थिति को अस्वीकार करना था, जिससे किसी को फायदा नहीं पहुंच रहा था.’’

यह भी पढ़े: मोरक्को पुलिस ने 8 टन गांजा के साथ 5 लोगों को किया गिरफ्तार, कई इलेक्ट्रोनिक उपकरण किए जब्त

उन्होंने क्षेत्र के लोगों को व्यापक स्वायत्तता देने के प्रस्ताव को लागू करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के साथ काम करने का दोनों पक्षों से आह्वान किया. कुशनर ने कहा, ‘‘ वास्तविक स्वायत्तता एकमात्र संभव विकल्प है, लेकिन इस पर काम करना होगा.’’

 

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\