जर्मन शहर जोलिंगन में एक हमलावर ने चाकू से तीन लोगों की हत्या कर दी जबकि कम से कम आठ लोगों को घायल कर दिया. पुलिस के मुताबिक यह घटना एक स्ट्रीट फेस्टिवल के दौरान हुई. हमलावर अभी फरार है.जर्मन गृह मंत्री नैंसी फेजर ने इस हमले पर दुख जताया है और कहा है कि जर्मन सुरक्षा अधिकारी इस घटना की छानबीन और हमलावर को खोजने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, "जोलिंगन में सिटी फेस्टिवल के दौरान हुए हमले से हम सब सदमे में हैं. हम उन लोगों के प्रति संवेदना जताते हैं जिन्होंने इस भयानक तरीके से अपनी जान गंवाई है."
उन्होंने लिखा, "हम इस हमले में मारे गए लोगों के परिजनों और घायल हुए लोगों के साथ खड़े हैं. हमारे सुरक्षा बल हमलावर को पकड़ने और इस हमले के कारणों को जानने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि वह जर्मन राज्य नॉर्थ राइन वेस्टफेलिया के गृह मंत्री और सुरक्षा अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं. इसी राज्य में जोलिंगन शहर पड़ता है.जर्मनी में चाकू से जुड़े अपराध रोकने के नये उपाय कितने कारगर होंगेजर्मनी में चाकू से होने वाले हमलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर फेजर ने हाल ही में कड़े हथियार कानूनों का प्रस्ताव दिया था, जिसमें सिर्फ छह सेंटीमीटर तक ब्लेड वाले चाकू को ही सार्वजनिक तौर पर रखने की बात कही गई थी. अभी 12 सेंटीमीटर तक ब्लेड वाले चाकू को लेकर चलने की अनुमति है.
सदमे में शहर
जोलिंगन के मेयर टिम ओलिवर कुर्सबाख ने शहर के फेसबुक पेज पर लिखा, "हम शहर की वर्षगांठ मनाना चाहते थे लेकिन अब हमें मारे गए और घायल हुए लोगों का शोक मनाना है." अपनी पोस्ट में कुर्सबाख ने इमरजेंसी सेवाओं में लगे लोगों का आभार जताया और इस हमले का गवाह बने लोगों के प्रति सहानुभूति जताई. उन्होंने कहा, "अपने शहर में हमला होते देख मेरा दिल दो फाड़ हो रहा है. मेरी आंखों में आंसू हैं और मुझे बार-बार मारे गए लोगों का ख्याल आ रहा है. मैं उनके लिए दुआ कर रहा हूं जो अब भी अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं." नॉर्थ राइन वेस्टफेलिया के मुख्यमंत्री हेंड्रिक व्युस्ट ने कहा कि इस हमले से पूरा क्षेत्र सदमे में है.
जर्मनी में अपराधियों को अफगानिस्तान डिपोर्ट करने पर विचार
पुलिस का कहना है कि हमलावर को ढूंढने का काम मुश्किल साबित हो रहा है क्योंकि इस बारे में कोई सुराग नहीं मिल रहा है कि वह कैसा दिखता है और हमले के बाद कहां चला गया. नजदीकी शहर वुपरटाल में पुलिस प्रवक्ता आलेक्जांडर क्रेस्टा ने कहा, "मुझे लगता है कि यह हमारी बड़ी समस्या है. अभी तक हमलावर के बारे में हमारे पास बहुत ज्यादा ब्यौरा नहीं है." उन्होंने बताया है कि इस हमले के चश्मदीद सदमे में हैं और अभी उनका ध्यान रखा जा रहा है. इस बीच, पुलिस उनसे पूछताछ करने की कोशिश भी कर रही है.
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि अभी छानबीन यही मानकर हो रही है कि हमलावर ने अकेले ही इस सब को अंजाम दिया.
डीपीए (एके/एडी)