Kathleen Storm Video: ब्रिटेन और आयरलैंड में खतरनाक तूफान, फ्लाइट रद्द-बिजली गुल, तबाही से दहशत में लोग
शक्तिशाली तूफ़ान ने पूरे ब्रिटेन और आयरलैंड को अपनी चपेट में ले लिया है. लाखों लोग बिजली के बिना अंधेरे में हैं, दर्जनों उड़ानें रद्द हो गई हैं और एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल को बंद करना पड़ा है.
कल्पना कीजिए, एक ऐसा तूफ़ान जो इतना शक्तिशाली है कि उसने पूरे ब्रिटेन और आयरलैंड को अपनी चपेट में ले लिया है. लाखों लोग बिजली के बिना अंधेरे में हैं, दर्जनों उड़ानें रद्द हो गई हैं और एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल को बंद करना पड़ा है. यह कोई फ़िल्मी कहानी नहीं, बल्कि तूफ़ान कैथलीन की असलियत है.
लगभग 70 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने वाली हवाओं ने आयरलैंड और ब्रिटेन के कुछ हिस्सों को हिलाकर रख दिया है. हालात इतने ख़राब हैं कि हीथ्रो हवाई अड्डे पर विमानों को उतरने में भी मुश्किल हो रही है.
एक ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट तो रनवे को छूकर वापस आसमान में उड़ान भरने को मजबूर हो गई. सोचिए, उस विमान में बैठे यात्रियों पर क्या बीती होगी!
शनिवार को ब्रिटेन के हवाई अड्डों से आने-जाने वाली 140 से ज़्यादा उड़ानें रद्द कर दी गईं. आयरलैंड में लगभग 34,000 घरों में बिजली गुल हो गई, जिससे लोग अंधेरे में डूब गए.
तूफ़ान कैथलीन के कहर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उत्तरी आयरलैंड में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल 'टाइटैनिक बेलफास्ट' को भी बंद करना पड़ा है. तूफ़ान से इसकी छत को नुकसान पहुंचा है.
मौसम विभाग ने बताया कि स्कॉटलैंड के ड्रमलबिन में 73 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलीं. तेज हवाओं के कारण M48 सेवर्न ब्रिज को भी बंद करना पड़ा. कॉर्नवाल, वेल्स, लंकाशायर, कुम्ब्रिया, मध्य स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.
इस तूफ़ान के बीच कुछ अच्छी ख़बर भी है. ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में शनिवार को इस साल का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया, जब तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया.
हालांकि, बाढ़ का ख़तरा अभी भी बना हुआ है. पर्यावरण एजेंसी ने इंग्लैंड में 14 बाढ़ की चेतावनियाँ और 118 अलर्ट जारी किए हैं. वेल्स में भी पांच बाढ़ अलर्ट जारी किए गए हैं.
तूफ़ान कैथलीन ने ब्रिटेन और आयरलैंड में लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. उम्मीद है कि जल्द ही हालात सामान्य हो जाएँगे और लोग अपने सामान्य जीवन में लौट पाएंगे.