US Election 2024: संयुक्त राज्य अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने खुद को डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा कि मुझे गर्व है कि मैंने अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए जरूरी समर्थन हासिल कर लिया है. अगले कुछ महीनों में, मैं पूरे देश में घूमकर अमेरिकियों से हर मुद्दे पर बात करूंगी. मेरा पूरा इरादा हमारी पार्टी और हमारे देश को एकजुट करना व डोनाल्ड ट्रम्प को हराना है.
बता दें, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने नवंबर में प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से पीछे हटने के अपने फैसले को सोमवार को ‘सही कदम’ करार दिया था. उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के चलते वह अभी लोगों के बीच नहीं जा पा रहे हैं, लेकिन वह जल्द ही उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे.
कमला हैरिस ने हासिल किया डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन
Tonight, I am proud to have earned the support needed to become our party’s nominee.
Over the next few months, I'll be traveling across the country talking to Americans about everything on the line. I fully intend to unite our party and our nation, and defeat Donald Trump. pic.twitter.com/Bsq3N6pMAi
— Kamala Harris (@KamalaHarris) July 23, 2024
81 वर्षीय बाइडन ने बीते रविवार को राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने की अचानक घोषणा कर सबको चौंका दिया था. उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए भारतीय-अफ्रीकी मूल की कमला हैरिस (59) के नाम की सिफारिश की थी. अपनी पूर्व प्रचार टीम को फोन पर संबोधित करते हुए बाइडन ने इसके सदस्यों से उपराष्ट्रपति कमला को ‘दिल से अपनाने’ का आग्रह किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि अभियान टीम का नाम बदलकर भले ही ‘हैरिस कैंपेन’ कर दिया गया है, लेकिन इसका मिशन वही है-डोनाल्ड ट्रंप को हराना.
एजेंसी इनपुट के साथ...