US Election 2024: कमला हैरिस ने हासिल किया डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन, बोलीं- डोनाल्ड ट्रम्प को हराना
Kamala Harris (Photo Credit: @simonateba)

US Election 2024: संयुक्त राज्य अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने खुद को डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा कि मुझे गर्व है कि मैंने अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए जरूरी समर्थन हासिल कर लिया है. अगले कुछ महीनों में, मैं पूरे देश में घूमकर अमेरिकियों से हर मुद्दे पर बात करूंगी. मेरा पूरा इरादा हमारी पार्टी और हमारे देश को एकजुट करना व डोनाल्ड ट्रम्प को हराना है.

बता दें, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने नवंबर में प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से पीछे हटने के अपने फैसले को सोमवार को ‘सही कदम’ करार दिया था. उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के चलते वह अभी लोगों के बीच नहीं जा पा रहे हैं, लेकिन वह जल्द ही उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे.

ये भी पढें: Joe Biden Ends 2024 Re-Election Campaign: जो बाइडन का ऐलान, नहीं लड़ेंगे राष्ट्रपति पद का चुनाव, उम्मीदवारी के लिए कमला हैरिस को किया समर्थन

कमला हैरिस ने हासिल किया डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन

81 वर्षीय बाइडन ने बीते रविवार को राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने की अचानक घोषणा कर सबको चौंका दिया था. उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए भारतीय-अफ्रीकी मूल की कमला हैरिस (59) के नाम की सिफारिश की थी. अपनी पूर्व प्रचार टीम को फोन पर संबोधित करते हुए बाइडन ने इसके सदस्यों से उपराष्ट्रपति कमला को ‘दिल से अपनाने’ का आग्रह किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि अभियान टीम का नाम बदलकर भले ही ‘हैरिस कैंपेन’ कर दिया गया है, लेकिन इसका मिशन वही है-डोनाल्ड ट्रंप को हराना.

एजेंसी इनपुट के साथ...