व्हाइट हाउस में जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप से की मुलाकात, बोले वेलकम बैक; शांति से सत्ता सौंपने का किया प्रॉमिस

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और निर्वाचित-राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान दोनों ने सत्ता सौंपने की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से करने की प्रतिबद्धता जताई.

Donald Trump meets Joe Biden | X

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और निर्वाचित-राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान दोनों ने सत्ता सौंपने की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से करने की प्रतिबद्धता जताई. बाइडेन ने ट्रंप का वेलकम बैक कहते हुए स्वागत किया. साथ ही बाइडेन ने कहा कि सत्ता सौंपने का यह समय पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है. इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि राजनीति कठिन है, लेकिन वे भी इस हस्तांतरण को सुचारु बनाने में अपना योगदान देंगे.

बाइडेन ने कहा कि वह अपने पूर्ववर्ती और भावी रष्ट्रपति ट्रंप के लिए पूरी तैयारी करेंगे, ताकि उनकी वापसी आसान और सुव्यवस्थित हो सके. व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं के साथ बैठने के दौरान, बाइडेन ने मुस्कुराते हुए ट्रंप से कहा, "मिस्टर प्रेसीडेंट-इलेक्ट, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड, बधाई हो." इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात ने सत्ता सौंपने की परंपरा को एक बार फिर से शुरू कर दिया. ट्रंप चार साल बाद व्हाइट हाउस वापस लौटे हैं, जब उन्होंने 2020 में चुनाव परिणाम नकारने के बाद सत्ता छोड़ी थी.

ट्रंप ने इस दौरान बाइडन के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि "राजनीति कठिन है और कई बार बहुत अच्छा अनुभव नहीं होता, लेकिन आज यह अनुभव बहुत अच्छा है, इसके लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं."

इस बार ट्रंप ने सत्ता में वापसी की है, सभी सात स्विंग स्टेट्स में जीत हासिल कर 312 इलेक्टोरल वोट हासिल किए, जबकि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को 226 वोट मिले. राष्ट्रपति बाइडेन ने 6 नवंबर को ट्रंप को बधाई दी और व्हाइट हाउस आने का निमंत्रण दिया था.

Share Now

\