रावलपिंडी धमाके में घायल हुआ आतंकी मसूद अजहर? सोशल मीडिया पर लोगों का दावा

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सगरना मसूद अजहर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि रावलपिंडी शहर के सैन्य अस्पताल में हुए बम धमाके में मसूद अजहर समेत 10 आतंकी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हालांकि, अभी तक किसी भी तरह का सरकारी बयान सामने नहीं आया है. ऐसे में इस खबर कि औपचारिक पुष्टि हम नहीं कर रहे है.

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सगरना मसूद अजहर (Masood Azhar) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि रावलपिंडी शहर के सैन्य अस्पताल में हुए बम धमाके में मसूद अजहर (Masood Azhar) समेत 10 आतंकी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. रविवार की शाम सैन्य अस्पताल में बम विस्फोट हुआ था. बीमार आतंकी मसूद अजहर (Masood Azhar) का इस अस्पताल में काफी समय से इलाज चल रहा है.  हालांकि पाकिस्तानी सरकार (Pakistan Army) या सेना किसी तरह के धमाके की पुष्टि नहीं कर रहे हैं. लेकिन ट्विटर पर लोग लगातार वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.

'पाकिस्तान (Pakistan) के क्वेटा के एक मानवाधिकार कार्यकर्ता अहसान उल्लाह मियाखेल ने आरोप लगाया है कि सेना ने मीडिया को इस घटना को कवर करने से रोक दिया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि यूएन द्वारा ब्लैकलिस्ट किए गए आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर (Masood Azhar)  को उसी अस्पताल में भर्ती है, जहां विस्फोट हुआ. यह भी पढ़े-मसूद अजहर पर नकेल कसने को मजबूर हुआ पाकिस्तान, संपत्तियां सील करने और यात्रा प्रतिबंध लगाने का आदेश किया जारी

विस्फोट में घायलों और मृतकों की संख्या का अधिकृत खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन ऐसी खबर है कि कम से कम 16 लोगों को गंभीर हालत में आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया है.इसके साथ ही विस्फोट के कारणों का भी पता नहीं चल सका है.

हालांकि, अभी तक किसी भी तरह का सरकारी बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि जब भारत (India) ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक (Balakot Air Strike) की थी, तब खबर आई थी कि मसूद अजहर (Masood Azhar) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऐसे में इस खबर कि औपचारिक पुष्टि हम नहीं कर रहे है.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Preview: कल अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\