Japan Earthquake and Tsunami Warning: जापान में भूकंप के तेज झटके, जारी की गई सुनामी की चेतावनी
Representational Image | PTI

टोक्यो: जापान में एक बार फिर तेज भूकंप आया है. पश्चिमी जापान में 7.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया है. भूकंप के बाद जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की है. जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी का कहना है कि "बड़ी सुनामी" पश्चिमी तट तक पहुंच सकती है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने पश्चिमी क्षेत्रों में कई तेज़ भूकंप आने के बाद इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रान्त के तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की है.

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने इशिकावा और आसपास के प्रांतों में भूकंप आने की सूचना दी, जिनमें से एक की प्रारंभिक तीव्रता 7.6 मापी गई. जापान के सरकारी प्रसारक ‘एनएचके टीवी’ ने चेतावनी दी कि समुद्र में लहरें पांच मीटर तक पहुंच सकती हैं. इसने लोगों से जल्द से जल्द ऊंचे स्थानों या पास की इमारत की ऊपरी मंजिलों पर चले जाने का आग्रह किया.

एनएचके की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का केंद्र निगाता प्रांत का काशीवाकी शहर से 40 सेंटीमीटर दूर था. रिपोर्ट के अनुसार, होकुरिकु इलेक्ट्रिक पावर ने कहा कि वह अपने परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में किसी भी अनियमितता की जांच कर रहा है. एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार, इशिकावा प्रान्त में वाजिमा शहर के तट पर 1 मीटर से अधिक ऊंची लहरें उठीं.