कश्मीर से धारा-370 हटाने से बौखलाए पाकिस्तान ने बंद किया एयरस्पेस, 5 सितंबर तक लगाई आंशिक रोक
एयर इंडिया (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पर भारत के फैसले से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) बौखलाया हुआ है. इसी कड़ी पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत से व्यापारिक संबंध तोड़ने और भारत के उच्चायुक्त को वापस भेजने का फैसला किया है. साथ ही पाकिस्तान ने आंशिक तौर पर भारत की सीमा से लगे अपने एयरस्पेस भी बंद कर दिया है. बताना चाहते है कि भारत के कश्मीर में बड़े बदलाव करने और धारा 370 हटाने के बाद पाकिस्तान की ओर से यह कदम उठाया गया है. इस साल पाकिस्तान ने दूसरी बार अपना वायुक्षेत्र बंद किया है.

ज्ञात हो कि इससे पहले भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद भी एयरस्पेस को बंद किया गया था. यह भी पढ़े-कश्मीर से धारा-370 हटाने से बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय विमानों के लिए फिर बंद कर सकता है अपना एयरस्पेस

पाकिस्तान (Pakistanने पांच सितंबर तक के लिए रात के दो बजकर 45 मिनट से दिन के 11 बजे तक के लिए एयरस्पेस आंशिक तौर पर बंद कर दिया है. हालांकि रविवार को भारतीय सीमा से सटा हुा एयरस्पेस खुला रहेगा.

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भारत के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने के पाकिस्तान के फैसले को 'अत्यंत अदूरदर्शी' बताया है.

विशेषज्ञों का कहना है कि भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को निलंबित करने के पाकिस्तान (Pakistan) के निर्णय से ज्यादा नुकसान उसी को होगा. उनका कहना है कि इसकी मुख्य वजह यह है कि पाकिस्तान अपने पड़ोसी भारत से कई आवश्यक वस्तुओं का आयात करता है.