इटली में कोरोना से कोहराम, मरने वालों की संख्या 10 हजार हुई, अपनों को खोने को लेकर चारो तरफ फैला मातम
इटली में मौत को लेकर पूरी दुनिया शनिवार शाम उस समय परेशान हो गई जब समाचार एजेंसी एएफपी की तरफ से इटली में शुरू से लेकर अब तक मरने वालों का आंकड़ा जारी हुआ. एएफपी की तरफ से लिखा गया है कि इटली में अब तक 10 हजार लोगों की जाने जा चुकी है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) चीन के वुहान से निकलने के बाद पूरी दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है. इस महामारी ने जितना कहर चीन में नहीं दिखाया होगा. कही उससे ज्यादा इटली (Italy) में देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से वहां पर प्रतिदिन पांच से ज्यादा लोगों की जाने जा रही है. कोरोना के संक्रमण से मरने वाले लोगों को लेकर वहां की सरकार भी समझ ही नहीं पा रही है कि वह अपने नागरिकों की जान कैसे बचाए. क्योंकि प्रतिदन इतने बड़े पैमाने पर लोगों की मौत से चारो तरफ मातम फैला हुआ है. लोग अपनों को खोने को लेकर बिलख- बिलखकर रो रहे हैं. वहां के लोग भी परेशान है कि कब तक इसी तरह से लोगों की जाने जाती रहेगी. वहीं शनिवार को यह महामारी बाकी दिनों की अपेक्षा सबसे ज्यादा अपना कहर दिखाई और 24 घंटे में करीब एक हजार लोगों की जाने चली गई.
इटली में मौत को लेकर पूरी दुनिया शनिवार शाम उस समय परेशान हो गई जब समाचार एजेंसी एएफपी (AFP) की तरफ से इटली में शुरू से लेकर अब तक मरने लोगों के बारे में जानकारी दी. एएफपी की तरफ से लिखा गया है कि इटली में अब तक 10 हजार लोगों की जाने जा चुकी है. वहीं इस महामारी को लेकर स्वास्थ से जुड़े अधिकारियों का कहना है आगे चलकर यहां पर संकट और गहरा सकता है और इस महामारी से और लोगों की जाने जा सकती है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस: इटली में 1 दिन में करीब 1000 की मौत, नहीं थम रहा सिलसिला
इटली में मरने वालों की संख्या हुई 10 हजार
कोरोना का असर तेजी के साथ अमेरिका में भी देखा जा रहा है. अब तक कई लोगों की मौत होने के बाद कोविड-19 के 104,000 से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. यही वजह है कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने शुक्रवार को युद्धकाल की शक्तियों को लागू करते हुए एक निजी कंपनी को चिकित्सा उपकरण बनाने का अधिकार दिया. ट्रम्प ने जनरल मोटर्स को जारी किए आदेश में कहा, ‘‘आज के कदमों से वेंटीलेटर्स का उत्पादन जल्द होगा जिससे अमेरिकियों की जान बचेगी. ’’देश के 60 फीसदी हिस्से के लॉकडाउन होने और संक्रमण के मामलों में बेतहाशा वृद्धि के चलते ट्रम्प ने अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़े दो हजार अरब डॉलर के आर्थिक पैकेज पर भी हस्ताक्षर किए.
बता दें कि पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 6,01478 है, जिनमें से कुल 27,862 लोगों की मौत हुई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार कोरोनावायरस महामारी से वैश्विक तौर पर कुल 131,826 लोग उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए. आंकड़ों के अनुसार, सर्वाधिक मामलों की बात करें तो इटली में अब तक दस हजार लोगों की सर्वाधिक मौतें हुई हैं. इसके बाद स्पेन 5,138 तो चीन में सबसे कम 3,299 लोगों की मौत हुई है. (इनपुट आईएएनएस)