Giorgia Meloni: इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने पार्टनर के साथ खत्म किया 10 साल का रिश्ता, बताई ये वजह

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने जर्नलिस्ट पार्टनर एंड्रिया गिआम्ब्रुनो (Andrea Giambruno) से अलग हो गई हैं. शुक्रवार को उन्होंने अपने ब्रेकअप का ऐलान किया है.

Italy PM Giorgia Meloni | Instagram

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने जर्नलिस्ट पार्टनर एंड्रिया गिआम्ब्रुनो (Andrea Giambruno) से अलग हो गई हैं. शुक्रवार को उन्होंने अपने ब्रेकअप का ऐलान किया है. मेलोनी ने एक्स पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया, "एंड्रिया गिआम्ब्रूनो के साथ मेरा रिश्ता, जो लगभग 10 साल तक चला, यहीं खत्म हो गया. कुछ समय से हमारे रास्ते अलग हो गए हैं और अब इसे स्वीकार करने का समय आ गया है कि हम साथ नहीं रह सकते हैं." बता दें कि पीएम मेलोनी और गिआम्ब्रुनो की शादी नहीं हुई है और वे लंबे समय लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे आर उनकी एक सात साल की बेटी है.

इटली की प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा, "एक साथ बिताए हुआ हमारे शानदार वर्षों के लिए, जिन कठिनाइयों से हम गुजरे, और मुझे मेरे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण चीज, जो कि हमारी बेटी जिनेवरा है, देने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं." मेलोनी ने अपने पोस्ट में लिखा, "हम जो थे, मैं उसकी रक्षा करूंगी, मैं अपनी दोस्ती की रक्षा करूंगी, और मैं हर कीमत पर सात वर्षीय लड़की की रक्षा करूंगी जो अपनी मां से प्यार करती है और अपने पिता से प्यार करती है. क्योंकि मैं अपनी मां से प्यार करने में असमर्थ थी. इस बारे में मुझे और कुछ नहीं कहना है."

रेप पर किए गए कमेंट पर घिरे थे पीएम के पार्टनर

एंड्रिया गिआम्ब्रुनो इटली में टीवी का एक बड़ा चेहरा हैं. इस साल अगस्त में अपने शो में बलात्कार पर टिप्पणी की थी जिससे उनकी खूब आलोचना हुई. रेप के एक केस पर बात करते हुए उन्होंने पीड़िता पर ही सवाल खड़े कर दिए थे. उन्होंने कहा था कि महिलाएं बहुत अधिक शराब न पीकर बलात्कार से बच सकती हैं. मेलोनी ने उस एपिसोड के बाद कहा था कि उन्हें उनके पार्टनर की टिप्पणियों के आधार पर आंका नहीं जाना चाहिए और भविष्य में वह उनके व्यवहार के बारे में सवालों का जवाब नहीं देंगी.

भारत में लोकप्रिय हैं जॉर्जिया मेलोनी

जॉर्जिया मेलोनी इटली की पहली महिला पीएम हैं. जॉर्जिया इटली की दक्षिणपंथी पार्टी ब्रदर्स ऑफ इटली की नेता हैं. इसी साल जी-20 सम्मेलन में जॉर्जिया भारत आई थीं तो उनकी काफी चर्चा हुई थी.

Share Now

\