Israel-Hamas War: इजराइल ने फ्रीज किए हमास के क्रिप्टोकरेंसी अकाउंट, हमले के लिए यहीं से जुटाया गया था फंड
Photo: X, Pixabay

Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच शनिवार को शुरू हुई जंग बुधवार को पांचवें दिन भी जारी है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक इसमें 3,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच इजराइल (Israel) हमास पर ताबड़तोड़ वार कर रहा है. इजराइल पर हमला करना हमास के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है. गाजा का आसमान धुंआ-धुंआ हो चुका है और लाशों के ढेर बिछे हैं. हर पल जिंदगियां तबाह हो रही हैं. गाजा के लोग अब हर एक चीज के लिए तरस रहे हैं. यहां भोजन, पानी, ईंधन और बिजली काट दी गई है. इजराइल-हमास की लड़ाई में अब तक 3,000 से ज्यादा मौतें, अमेरिका की एंट्री के बाद और तेज होगी जंग.

इस बीच इजराइली पुलिस ने हमास के क्रिप्टोकरेंसी खाते सीज कर दिए हैं. हमास द्वारा शुरू किए गए हमले के बाद से ही हमास की फंडिंग के सोर्स के बारे में खोज चल रही थी. वाल स्ट्रीट जर्नल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली सरकार ने अपनी जांच में पाया है कि हमास को फंडिंग दिलाने में क्रिप्टोकरेंसी ने अहम रोल निभाया है. जिसके बाद अब इजराइल ने हमास के क्रिप्टो अकाउंट सीज कर दिए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार चरमपंथी समूह हमास, फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद और उसके सहयोगी लेबनानी हिजबुल्लाह ने क्रिप्टोकरेंसी में पैसे लगाकर बड़े स्तर पर इस हमले के लिए राशि इकट्ठा की थी. इजराइल ने हमास के तमाम क्रिप्टो अकाउंट फ्रीज कर दिए हैं, जिनके जरिए वो फंड जुटा रहा था.

गाजा में तबाही

हमास की हिमाकत के बाद अब इजराइल ने शनिवार से गाजा पट्टी पर तबाही मचा रहा है. भीषण जंग जारी है और दोनों ओर से रॉकेट, बम और गोलियां लगातार चल रही हैं. इजराइल फिलिस्तीनी आतंकवादी ग्रुप के ठिकानों को चुन-चुन का खत्म कर रहा है. शनिवार को युद्ध का ऐलान करने के साथ ही इजराइल ने गाजा में बिजली-पानी और भोजन की सप्लाई रोक दी और व्यापारिक टनल भी बंद कर दिया था.