Israel-Hamas War: गाजा पर कभी भी हो सकता है जमीनी हमला, बॉर्डर पर हलचल तेज; इजराइल की सेना तैयार

फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह हमास के साथ इजराइल की जंग का आज 14वां दिन है. गाजा पर इजराइल के हवाई हमले जारी हैं लेकिन गाजा के लिए स्थिति और खराब होने वाली है. इजराइल ने कहा कि उसकी सेना गाजा गाजा के अंदर दाखिल होने के लिए तैयार है.

Israel-Hamas War | X

तेल अवीव: फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह हमास के साथ इजराइल की जंग का आज 14वां दिन है. गाजा पर इजराइल के हवाई हमले जारी हैं लेकिन गाजा के लिए स्थिति और खराब होने वाली है. इजराइल ने कहा कि उसकी सेना गाजा गाजा के अंदर दाखिल होने के लिए तैयार है. इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गाजा पट्टी से लगी सीमा पर पैदल सेना के सैनिकों से फिलिस्तीनी क्षेत्र में प्रवेश के लिए तैयार रहने को कहा है. इजराइल ने गुरुवार को कहा कि गाजा पट्टी जमीनी हमला होगा और रक्षा मंत्री योवेन्ट गैलेंट ने सीमा के पास की सेना को बताया कि हमास के फिलिस्तीनी क्षेत्र में प्रवेश करने का आदेश "जल्द ही" आएगा. संघर्ष प्रभावित गाजा में स्वास्थ्य सेवाएं भेजने के लिए तैयार है तुर्की.

रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा, ‘‘मैं आपसे वादा करता हूं कि जिसने भी गाजा को दूर से देखा है, वह अब अंदर से इसे देखेगा.’’ इसके साथ ही दक्षिणी कमान के कमांडिंग ऑफिसर यारोन फिंकेलमैन ने वर्तमान में दक्षिणी क्षेत्र में तैनात कई इकाइयों का दौरा किया और हमले की योजना को मंजूरी दी. फिंकेलमैन ने सीमा पर सैनिकों और कमांडरों से कहा, "अब हम युद्ध को उनके क्षेत्र में ले जाने वाले हैं. यह लंबा चलने वाला है और तीव्र होने वाला है."

यारोन फिंकेलमैन ने कहा कि “यह युद्ध हम पर एक क्रूर शत्रु के साथ थोपा गया था, जिसने हमें बहुत नुकसान पहुंचाया. लेकिन हमने उन्हें रोक दिया और हम उन पर भारी प्रहार कर रहे हैं.''

नेतन्याहू बोले- पूरी ताकत से जीतेगा इजराइल 

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा सीमा के पास गोलानी में तैनात सैनिकों के एक समूह से मुलाकात की और उनका मनोबल बढ़ाया. उन्होंने कहा कि इजराइल "अपनी पूरी ताकत" से जीतेगा. टाइम्स ऑफ इजराइल ने नेतन्याहू के हवाले से कहा, "पूरा इजराइल आपके पीछे है और हम अपने दुश्मनों पर भारी हमला करने जा रहे हैं ताकि हम जीत हासिल कर सकें."

हमास के कमांडर हो रहे ढेर

आईडीएफ और नौसैनिक बलों के एक संयुक्त अभियान में हमास के विशेष नौसैनिक बल का सदस्य मबदुह शालाबी मारा गया. इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि शालाबी समुद्र से इजराइल के खिलाफ आतंकी हमलों में शामिल था. बयान में कहा गया है कि शालबी को एक ऑपरेशनल कमांड सेंटर में निशाना बनाया गया.

अब तक 5 हजार से अधिक की मौत

गौरतलब है कि हमास के हमले में इजराइल के कम से कम 1,400 लोग मारे गए और 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया. वहीं हमास ने कहा कि 7 अक्टूबर के हमास के हमलों के बदले में इजराइल द्वारा गाजा पर लगातार बमबारी शुरू करने के बाद से मारे गए 3,785 लोगों में से 1,524 बच्चे शामिल थे.

Share Now

\