Israel-Hamas War: इजराइल के हमलों से गाजा में लगा लाशों की ढेर, अब तक 5 हजार से ज्यादा लोग मारे गए
(Photo : X)

Israel-Hamas War: हमास और इजराइल की बीच जारी आज युद्ध का 17 वां दिन हैं. दोनों देशों के बीच जारी इस खुनी जंग में सबसे अधिक जाने गाजा के लोगों की गई है. फिलिस्तीन स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजराइल के हवाले हमले में अब तक कुल 5,087 लोग मारे गए हैं. जिस्मने 1,119 महिलाएं और 2,055 बच्चे शामिल है. गाजा में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जाने जाने सेस चरों तरह लाशों का ढेर लगा हुआ है. जिस तरफ देखो शव ही पड़े हैं. हमले में कुछ लोग घायल होने के बाद जिंदा है तो उनको इलाज नहीं मिल पाने पर वे काराहकर वहीं मर जा रहे हैं.

वहीं कहा जा रहा है कि इजराइल के हमले में और लोगों की जाने गई है. क्योंकि अभी भी मलबे में लोगों की लाशें दबे हैं. वहीं घायलों की बात करने तो बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. जो इलाज के लिए दर्द से करा रहे हैं. लेकिन उन्हें इलाज नहीं मिल पा रहा है.  क्योंकि गाजा के ज्यादातर अस्पतालों में दवा के साथ ही अन्य सामग्री ख़त्म हो गई है. यह भी पढ़े: Israel-Hamas War: हमास ने इजराइली सेना के खिलाफ खाई कसम, गाजा में प्रवेश करने पर नहीं बख्शेंगे

Tweet:

वहीं इजराइल की बात करे तो इस हमले में इजराइल की सेना के साथ अन्य लोग करीब 1400 से ज्यादा लोग मरे गए हैं. क्योंकि दोनों देशों के बीच जारी इस खुनी जंग में हमास अपने को सरेंडर निः कर रहा है वह लड़ने की बात कह रहा है. जिससे हालत और बिगड़ने जा रही है.

7 अक्टूबर से चालू है जंग:

दोनों देशों के बीच सात अक्टूबर से जंग चालू है. सबसे पहले हमास ने 7 अक्टूबर की रात करीब 2 से 3 बजे के बाद एक साथ पांच हजार रॉकेट दागे. हमास के हमले के बाद सुबह होते- होते ही इजराइल ने भी जंग की घोषणा कर दिया. दोनों देशों के बीच जारी इस खूनी जंग में इजराइल का कहना है कि जब तक हमास बिना शर्त सरेंडर नहीं करेगा. तब तक जंग जारी रहेगा.