Israel-Hamas War: गाजा पर इजराइल के विध्वंसक हमले जारी, अब तक 9,488 फिलिस्तीनियों की मौत
इजराइल-हमास के बीच चल रही जंग के चार हफ्ते बीत चुके हैं. इस दौरान 10 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इजरायल हमास के आतंकियों पर जमीन, पानी और हवा, तीनों तरफ से हमला कर रहा है. इजराइल के ताबड़तोड़ हमले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं.
इजराइल-हमास के बीच चल रही जंग के चार हफ्ते बीत चुके हैं. इस दौरान 10 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इजरायल हमास के आतंकियों पर जमीन, पानी और हवा, तीनों तरफ से हमला कर रहा है. इजराइल के ताबड़तोड़ हमले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार रात हुए इजराइल के हवाई हमले में शरणार्थी शिविर में रह रहे कम से कम 51 फलस्तीनी लोगों की मौत हो गई. इनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे. गाजा में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइल के हमले जारी हैं. शनिवार को 231 लोगों की मौत हुई. अब तक 9,488 फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है. जिसमें 3900 बच्चे और 2509 महिलाएं शामिल थीं. Israel Hamas War: नए वीडियो में दिखा, गाजा निवासियों को हमास ने उस समय गोली मार दी, जब वे भागने की कोशिश कर रहे थे.
इजराइल के इन हमलों से गाजा पट्टी तबाह हो चुकी है. घर और इमारतें मलबे में तब्दील हो चुकी हैं. गाजा में सबकुछ लगभग खाक हो गया है. इजराइल के हमलों में अब तक 24 हजार से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. वहीं, वेस्ट बैंक क्षेत्र में इजराइल और हमास के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 140 लोगों की मौत हो गई है. इजराइल में हमास द्वारा किए गए शुरुआती हमले में 1400 लोग मारे गए हैं. जमीनी कार्रवाई शुरू होने के बाद से इजराइल के 24 सैनिक मारे गए हैं.
गाजा में मारे जा रहे नागरिक
इजराइल के हमले का शिकार गाजा पट्टी के नागरिक हो रहे हैं. इन आम नागरिकों ने न तो इजराइल पर हमला किया न ही उन्हें नुकसान पहुंचाया पर हमास की हिमाकत का नतीजा अब ये आम नागरिक भुगत रहे हैं. ये अपनों को खो चुके हैं. इनका घर, काम, कारोबार सब तबाह हो चुका है. जो लोग जीवित हैं कब तक जीवित रहेंगे और किस हाल में इसका अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल नहीं.
हमास शासित गाजा पट्टी में इजराइल द्वारा हमले और आम नागरिकों की मौतों की बढ़ती संख्या से अंतरराष्ट्रीय नाराजगी बढ़ती जा रही है. वहीं, नेतन्याहू ने जोर देकर कहा है कि जब तक हमास द्वारा बंधक बनाए गए सभी बंधकों को रिहा नहीं किया जाता, तब तक कोई अस्थायी संघर्ष विराम नहीं हो सकता.
गाजा पर संकट ही संकट
इजराइल की घेराबंदी की वजह से गाजा में मानवीय संकट दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. खाना, पेयजल और अस्पतालों में इस्तेमाल किए जाने वाले जेनरेटर के ईंधन की कमी होती जा रही है. इसके मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने तत्काल संघर्ष विराम करने और राहत पहुंचाने की अपील की है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, गाजा की 70 प्रतिशत आबादी यानी 15 लाख लोगों को इस युद्ध के कारण अपने घरों को छोड़ना पड़ा है.