Israel-Hamas War: नेतन्याहू बोले- मिटा देंगे हमास का नाम, इसके सारे आतंकी हमारे लिए अब मुर्दा हैं
इजराइल हमास युद्ध के बीच इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने बुधवार को एक बयान में हमास के लड़ाकों को खत्म करने की बात कही है. उन्होंने कहा, "फलस्तीनी आंतकवादी समूह के सभी आंतकियों का मरना तय है."
Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच युद्ध छठे दिन भी जारी है. इजराइली रॉकेट के हमलों से अब गाजा कांप रहां है. गाजा (Gaza) में मलबों का अंबार लग गया है. इजराइल हमास युद्ध के बीच इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने बुधवार को एक बयान में हमास के लड़ाकों को खत्म करने की बात कही है. उन्होंने कहा, "फलस्तीनी आंतकवादी समूह के सभी आंतकियों का मरना तय है." उन्होंने कहा, "हमास दाएश (इस्लामिक स्टेट समूह) की तरह है, हम उन्हें उन्हें बर्बाद कर देंगे जैसे दुनिया ने दाएश को खत्म कर दिया." Israel-Hamas War: हमास के साथ जंग के बीच इजराइल के लिए चुनौती बन रहा लेबनान, सीरिया भी कर रहा हमला.
वहीं इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा, "हम हमास को धरती से मिटा देंगे." नेतन्याहू ने जंग के बीच अपने राजनीतिक मतभेदों को भुलाते हुए सरकार में विपक्ष को शामिल किया है. इस नई आपातकालीन सरकार में पूर्व रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज को भी शामिल किया गया है.
नेतन्याहू ने अपने संबोधन में लोगों पर ढाए गए जुल्मों को बयां किया. उन्होंने कहा, ‘‘हमने लड़कों और लड़कियों को बंधे हुए देखा, उनके सिरों पर गोली मारी गई थी. पुरुषों और महिलाओं को जिंदा जला दिया गया. युवा महिलाएं के साथ दुष्कर्म किए गए और फिर उनकी हत्या कर दी गई. सैनिकों के सिर धड़ से अलग कर दिए गए.’’
इजराइल द्वारा गाजा पट्टी (हमास के कब्जे वाला इलाका) पर रॉकेट और अत्याधुनिक हथियारों द्वारा हमला किया जा रहा है. इजराइल ने कहा है कि हमास को हम जड़ से मिटा देंगे. गाजा में आतंकवादियों ने सैनिकों, पुरुषों, महिलाओं, बच्चों तथा बुजुर्गों सहित इजराइल के कम 150 लोगों को बंधक बना रखा है. हमास ने पिछले पांच दिन में इजराइल में हजारों रॉकेट दागे हैं.
इजराइली सेना ने कहा कि उनके देश में 189 सैनिकों सहित 1,200 से अधिक लोग मारे गए हैं. गाजा के अधिकारियों के अनुसार वहां 1,100 लोग मारे गए हैं. दोनों तरफ से हजारों लोग घायल हुए हैं.
गाजा के लोग हुए बेघर
संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक गाजा पर इजराइल के हमलों के बाद अब तक 3 लाख 38 हजार लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. बीबीसी की खबर के मुताबिक इजरायल ने हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी इलाके में लगभग 3 लाख रिजर्व फोर्स तैनात की है. इजराइल का कहना है कि उसके क्षेत्र के अंदर लगभग 1,500 हमास आतंकवादी मारे गए, और गाजा के अंदर हमास के सैकड़ों लोग मारे गए हैं.