Israel-Hamas War: गाजा में हर 10 मिनट मे एक बच्चे की मौत, WHO चीफ बोले- कोई भी सुरक्षित नहीं...

इजराइल और हमास के बीच महीने भर से ज्यादा समय से जंग जारी है. मासूम लोग लगातार इस जंग का निशाना बन रहे हैं. अब तक हजारों बच्चों की जान जा चुकी है और यह सिलसिला कब थमेगा इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है.

Israel-Hamas War | X

Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच महीने भर से ज्यादा समय से जंग जारी है. मासूम लोग लगातार इस जंग का निशाना बन रहे हैं. अब तक हजारों बच्चों की जान जा चुकी है और यह सिलसिला कब थमेगा इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. इस बीच डब्ल्यूएचओ यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक हैरान करने वाली जानकारी दी है. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि गाजा पट्टी में औसतन हर 10 मिनट में एक बच्चे की मौत हो रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि गाजा में कहीं भी और कोई भी सुरक्षित नहीं है. Israel-Hamas War: इजराइल के निशाने पर क्यों है गाजा का अल शिफा हॉस्पिटल? जंग में अब तक 11 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत.

डब्ल्यूएचओ चीफ ने बताया, गाजा के 36 अस्पतालों में से आधे और इसके दो-तिहाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काम नहीं कर रहे हैं और जो काम कर रहे हैं, वे अपनी क्षमता से कहीं अधिक बोझ ढो रहे हैं. उन्होंने कहा कि गाजा में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पूरी तरह से चरमरा गई है.

बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजराइल ने गाजा पर हमला कर दिया है. हवाई हमले के बाद इजराइल अब गाजा में जमीनी आक्रमण कर रहा है और हमास को खत्म करने की कोशिशों में जुटा है. यह जंग तेज होती जा रही है. चरमपंथी संगठन हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि गाजा में इजरायली सेना ने तीन अस्पतालों को घेर लिया है.

गाजा के अस्पताल क्यों हैं निशाने पर

इजराइल ने शिफा अस्पताल को हमास के मुख्य कमान चौकी के रूप में चित्रित करते हुए कहा है कि आतंकवादी वहां नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे और इसके नीचे बंकर बनाये थे. हाल के दिनों में, उत्तरी गाजा के युद्ध क्षेत्र में शिफा और अन्य अस्पतालों के पास लड़ाई तेज हो गई है और जरूरी चीजों की आपूर्ति ख़त्म हो गई है.

इजराइली सेना का कहना है कि हमास अल-शिफा अस्पताल का इस्तेमाल छिपने के लिए करता है और अस्पताल परिसर के नीचे सुरंगों से काम करता है.

गाजा में 11 हजार से अधिक लोगों की मौत

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक 11,078 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें 4,506 बच्चों और 3,027 महिलाओं ने जानें गंवाई हैं. मंत्रालय ने शुक्रवार को एक ऑनलाइन बयान में कहा कि गाजा में अन्य 27,490 फिलिस्तीनी घायल हो गए हैं.

Share Now

\