यरुशलम, 7 अप्रैल : एक बड़े रॉकेट हमले के जवाब में इजराइल ने शुक्रवार को क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच गाजा पट्टी और लेबनान पर हवाई हमले किए. एक बयान में, इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान में हमास से संबंधित आतंकवादी ठिकानों समेत अन्य जगहों को निशाना बनाया. बयान में कहा गया है, आईडीएफ आतंकवादी संगठन हमास को लेबनान के भीतर से संचालित करने की अनुमति नहीं देगा और अगर ऐसा होता है, तो लेबनान जिम्मेदार होगा.
आईडीएफ ने कहा कि गुरुवार देर रात लेबनान से इजराइल में 34 रॉकेट दागे जाने के बाद जवाबी कार्रवाई की गई. इसने कहा कि 25 रॉकेटों को आईडीएफ एरियल डिफेंस एरे द्वारा इंटरसेप्ट किया गया, जबकि पांच इजराइली क्षेत्र में गिरे और चार की समीक्षा की जा रही है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा पट्टी में इजराइली युद्धक विमानों ने हवाई हमले तेज कर दिए और करीब 20 मिसाइलों ने 10 मिनट के अंदर चार नए ठिकानों को निशाना बनाया. यह भी पढ़ें : Nigeria Attack: नाइजीरिया के एक गांव में बंदूकधारियों के हमलों में कम से कम 50 लोगों मौत
#BreakingNews: Israeli forces started airstrikes in Gaza, Palestine.#Palestine #Israel #Gaza pic.twitter.com/VOLYbrQgpJ
— World Times (@WorldTimesWT) April 6, 2023
इस बीच, उग्रवादी संगठन हमास ने कहा कि उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि लेबनान से इजराइल में रॉकेट किसने दागे. यह हमला 17 वर्षों में इजराइल के उत्तरी पड़ोसी से सबसे बड़ा हमला था. हमास के प्रमुख इस्माइल हनियाह ने कहा कि इजराइली आक्रामकता के सामने फिलिस्तीनी शांत नहीं बैठेंगे. इस सप्ताह की शुरुआत में इजराइली पुलिस द्वारा पूर्वी यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद पर छापा मारने के बाद से तनाव अधिक बना हुआ है.