Hamas Released American Hostages: हमास ने 2 अमेरिकी बंधकों को गाजा से रिहा किया, इजराइल ने की पुष्टि

Hamas Released American Hostages: इजरायल में 7 अक्टूबर की सुबह आम लोगों और सैन्य ठिकानों पर गाजा पट्टी से किए गए हमले के दौरान फिलिस्तीनी ग्रुप हमास के हथियारबंद सदस्यों ने कम से कम 200 लोगों को बंधक बनाया. वहीं 20 अक्टूबर को हमास ने 2 अमेरिकी बंधकों को रिहा कर दिया है. इजराइल ने इसकी पुष्टि की है.

गाजा में करीब 200 लोगों को बंधक बनाए जाने का अनुमान है. इनमें 30 नाबालिग और छोटे बच्चे व 60 वर्ष से अधिक उम्र के 20 लोग भी शामिल हैं. हमास का कहना है कि बंधकों की तादाद 200 से 250 के बीच है. Russia Contacts Hamas: रूस ने हमास से किया संपर्क, 200 से ज्यादा इजरायली बंधकों को छुड़ाने के लिए हुई बातचीत

हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों में दर्जनों देशों के लोग शामिल हैं. कई लोगों के पास इजरायली नागरिकता भी है. 20 या इससे अधिक अमेरिकी नागरिक लापता हैं. थाईलैंड का कहना है कि उसके 14 नागरिकों को हिरासत में लिया गया है. बंधकों में आठ जर्मन भी शामिल हैं. अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज ने कहा कि उनके 16 देशवासियों को हिरासत में रखा गया है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के स्पोक्सपर्सन ने कहा, कम से कम नौ ब्रिटिश नागरिक मारे गए हैं और सात लापता हैं. फ्रांस ने अब तक यह नहीं बताया है कि उसके कितने नागरिक गाजा में बंद हैं. हालांकि हमलों के बाद सात फ्रांसीसी नागरिक लापता हैं. डच सरकार के अनुसार, 18 वर्षीय डच नागरिक का अपहरण किया गया था और गाजा ले जाया गया था.

पुर्तगाल का मानना है कि लापता चार पुर्तगाली-इजरायली लोगों को बंधक बना लिया गया है. इटली का कहना है कि दोहरी नागरिकता वाले दो इतालवी-इज़राइली नागरिक लापता हैं.